Ghaziabad : एसएससी ग्लोबल स्कूल सिहानी कृष्णा नगर के विद्यार्थियों द्वारा लोगो को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें एसएससी ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति कक्षा 9 की कनिष्का और मुस्कान ने दी कुंडलिनी योगा की प्रस्तुति माही त्यागी अपूर्व वैष्णवी और तन्वी ने दिया तथा सृष्टि और श्रेया ने अष्टांग योग की प्रस्तुति दी।
स्कूल के एमडी श्री लोकेश शर्मा, निदेशक मयंक शर्मा, उप प्रधानाचार्य धीरज पंचोली ने लोगों को योग के फायदे के बारे में बताया तथा इस प्रतियोगिता में बच्चों का साथ देने के लिए उनके कोच पवन कुमार, आरती कौशिक, कलश चौधरी, वी. एन त्यागी,विनोद कुमार एवं समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ