Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हुनर की पहचान’’ में आई0 टी0 एस0 फिजियोथेरेपी के छात्रों नेे लहराया परचम

Ghaziabad : आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी, मुरादनगर के छात्रों ने दिल्ली-शाहदरा में आयोजित फिजियो टैलेंट शो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टैलेंट शो का नाम ’’हुनर की पहचान’’ था क्योकि इसका उददेशय देश भर के सभी फिजियोथेरेपी छात्रों को शैक्षणिक क्षेत्र के अलावा अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। यह कार्यक्रम बहुत बडें स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमें पूरे भारत के फिजियोथेरेपी कॉलेजों के छात्रोें ने भाग लिया। आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज के छात्रों ने ’हुनर की पहचान’ में शानदार प्रदर्शन किया और विभिन्न श्रेणियों में पुरूस्कार जीते। बी0पी0टी0 तृतीय वर्ष की सुहानी संागवान ने प्रथम पुरूस्कार जीता। सुहानी सांगवान को रू0 11000 के नगद पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी कालेज को भी बेस्ट कॉलेज परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रतियोगिताओं के जज के रूप में मशहूर हस्तिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फिजियोथेरेपिस्ट डॉ महिमा बख्शी थी। ’’डांस इंडिया डांस सुपरमॉमस की फाईनलिस्ट सुश्री प्रति खेतान डांस प्रतियोगिता की जज थी। इंडियन इाईडल 10 के विजेता सलमान अली ने अपनी अदभुत आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेलिब्रिटी नाइट में सुशील मस्ताना, हरियाणवी सिंगर और रेडियों जॉकी यश खुराना ने भी शानदार परफॉरर्मेंस दी। 
सभी छात्रों ने आई0टी0एस0 फिजियोथेरेपी के वाईस चेयरमेन, श्री अर्पित चड्ढा, प्रिंसिपल डॉ सी0एस0 राम एवं वाईस प्रिंसिपल डॉ एम0 थंगराज को इस तरह के आयोजनों में भाग लेने में उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। श्री अर्पित चड्ढा ने प्राप्त पुरूस्कारों के लिए छात्रों और शिक्षकों की बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ