Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज में जोश-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज ने बी0पी0टी0 के विभिन्न बैचों के छात्रों के बीच एक अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता - जोश का आयोजन किया। यह खेल आयोजन आई0टी0एस काॅलेज के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और मुख्य मैदान में 2 मार्च से 04 मार्च 2023  को किया गया था। श्री अर्पित चड्ढा जी, वाईस चेयरमैन आई0टी0एस दी एजुकेशन गुप ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन डाॅ सी0एस0 राम, प्रिंसिपल आई0टी0एस  इंस्टीट्यूट   ऑफ हैल्थ एण्ड एलाईड साइंसेज के साथ किया।
स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए कई व्यक्तिगत और टीम खेल कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इनडोर खेलों में शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन शामिल थे। लड़कियों के लिए थ्रो बॉल और खो-खो, लड़कों के लिए वॉलीबाल, फुटबाल व क्रिकेट आउटडोर खेलों के रूप में कराये गये थें। सभी छात्र पूरे वर्ष इस स्पोर्ट्स मीट का इंतजार करते है जो उनकी शारीरिक शक्ति को भी बढाता है। छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और विभिन्न पदों और पुरस्कारों को प्राप्त किया।
सभी खेलों के प्रीलिम्स 02 मार्च 2023 को आयोजित किये गये थे जबकि दूसरे दिनों को मुख्य प्रतियोगिताओं के लिए आरक्षित रखा गया था। खो-खो की विजेता बी0पी0टी0 द्वितीय एवं चौथे वर्ष की छात्रा रही जबकि थ्रोबाल में चौथे वर्ष की छात्राओं ने बाजी मारी। फुटबॉल में बी0पी0टी0 प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया, वॉलीबॉल में इन्टनर्श एवं तृतीय वर्ष के छात्र अव्वल रहे एवं क्रिकेट में बी0पी0टी0 अल्यूमिनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो और क्रिकेट इस पूरे आयोजन के सबसे बहुचर्चित खेल थे और दोनों खेलों को देखने के लिए बडी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। छात्रों ने जमकर हूटिंग कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाडियों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में कडी मेहनत की। घायल खिलाड़ियों की देखभाल और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए विशेष रूप से एक टीम का गठन किया गया था। 
सभी छात्रों ने इतना अच्छा अवसर देने के लिए श्री अर्पित चड्ढा जी का धन्यवाद किया। श्री अर्पित चड्ढा जी ने हमेशा पाठ्येत्तर गतिविधयों के संगठन का समर्थन किया है और छात्रों को शारीरिक रूप  से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ