गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल , मेरठ रोड , गाजियाबाद की बीच अभिभावको के तीन बच्चों के दाखिले की फीस 393750 रुपये वापस कराने के लिए जद्दोजहद जारी है जहां स्कूल एक तरफ अधिकारियों द्वारा भेजे गये नोटिसों को लगातार नजरअंदाज कर रहा है वही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन भी एक ही परिवार के तीनों अभिभावको को बिना फीस वापस कराये पीछे हटने को तैयार नही हालांकि गाज़ियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक मामले को हल्के में लेना चाहते थे क्योकि डीआईओएस द्वारा 31-10-2022 को डीपीएस स्कूल को फीस वापसी के लिये पत्र लिखा गया था और फीस वापसी के लिये 7 दिन का समय दिया था लेकिन स्कूल द्वारा इस पत्र का कोई जबाब नही दिया गया जिसके बाद ना तो शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल पर कोई कार्यवाई की गई और ना ही कोई पत्र दुबारा भेजा गया जिसके बाद एक बार फिर जीपीए ने जिलाधिकारी को फीस वापसी और शिक्षाधिकारी की उदासीनता को लेकर ज्ञापन दिया जिसका असर होता हुआ दिखाई दिया और जिला विद्यालय निरीक्षक ने 02-03-2022 को स्कूल को एक और पत्र भेजकर तत्काल एडमिशन फीस वापस करने के लिए नोटिस भेजा है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि दिनाँक 10-10- 2022 को पत्र संख्या जीपीए /1256 के माध्य्म से जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि डॉ पूनम के पुत्र अथर्व , रविकुमार की पुत्री पीहू एवम हरिओम की पुत्री भव्या कोठारी इंटरनेशनल स्कूल , नोयडा के विद्यार्थी थे शिक्षा सत्र 2022/23 में तीनों अभिभावक जो एक ही परिवार के सदस्य है ने अपने बच्चों का दाखिला भव्या कक्षा - 7 , अथर्व कुमार कक्षा - 7 , पीहू कुमार कक्षा 5 में दाखिला कराने के लिये सिक्योरिटी मनी , एडमिशन शुल्क , एवम छमाही फीस के रूप में छात्रा भव्या के 144500 रुपये , पीहू कुमार के 144500 रुपये ,एवम अथर्व के 104750 रुपये जमा किये और बच्चे केवल 11/12 -07-22 को स्कूल गये जिसके बाद वो पुनः अपने पुराने स्कूल कोठारी इंटरनेशनल स्कूल वापस पढ़ाई के लिए चले गए । बच्चों के अभिभावकों द्वारा स्कूल में बच्चों की टीसी , मार्कशीट और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट भी जमा नही किये गए थे स्कूल की प्रधानाचार्या और एडमिन स्टाफ द्वारा अभिभावकों के पैसे रिफंड करने के लिए बोला गया था लेकिन 8 महीने का एक लंबा समय बीत जाने के बाद भी दिल्ली पब्लिक स्कूल , मेरठ रोड द्वारा अभिभावकों के कुल 393750 ( तीन लाख तिरानवे हजार सात सौ पचास रुपये ) वापस नही किये गये थे जिस पर जिलाधिकारी ने जीपीए के पत्र का सज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी जनता दर्शन के माध्य्म से पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक को जाँच एवम कार्यवाई के लिए निर्देशित किया था जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिनाँक 31-10-2022 को पत्रांक संख्या - सीबीएसई 7805-07/22-23 द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , कम्युनिटी सेंटर , प्रीत विहार दिल्ली द्वारा जारी अफ्फिलिऐशन बायलॉज के बिंदु संख्या 11(2) को कोट करते हुये तीन दिन के अंदर तीनो बच्चों की फीस वापस करने के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड को पत्र के माध्य्म से आदेशित किया था लेकिन प्रकरण के लगभग 7 महीने बाद भी ना तो स्कूल द्वारा फीस वापस की गई है और ना ही आदेश का उलंघन करने पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूल पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की गई है पिछले लगभग पांच महीने के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के कहने पर अभिभावक फीस वापसी के लिए अनेको बार स्कूल के चक्कर लगा चुके है और अनेको बार जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर चुके है लेकिन प्रत्येक बार स्कूल प्रशासन एवम जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कुछ ना कुछ बहाना बनाकर प्रकरण को आगे बढ़ा दिया जाता है अब एक बार फिर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा स्कूल को पत्र के माध्य्म से चेतावनी भेजी गई है अब देखना यह है कि स्कूल इस बार भी पहले की तरह आदेश का उलंघन करता है या एक ही परिवार के अभिभावको के तीन बच्चों की दाखिला फीस वापस करता है जीपीए किसी भी दशा में चुप नही बैठेगी और हर हालत में अभिभावको की दाखिला फीस वापस करा कर रहेगी
0 टिप्पणियाँ