Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एआईएमआईएम के पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

Ghaziabad : एआईएमआईएम पार्टी के जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली के लोनी स्थित आवास पर जिला/महानगर के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता डा मेहताब अली ने किया,बैठक के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता प्रभारी गुलाम साबिर उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने किया।
    कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुलाम साबिर ने कहा की जिला/महानगर के अध्यक्षों द्वारा किए गए मेहनत का फल है की आज गाजियाबाद में संगठन मजबूत है,प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को आप दोनो अध्यक्ष को उम्मीद है की गाजियाबाद निकाय चुनाव में एआईएमआईएम का परचम लहराएगा।
    डा मेहताब अली ने कहा की पंडित का मेहनत रंग लाएगा,जो विश्वास शौकत साहब ने जताया है उस पर हम गाजियाबाद के कार्यकर्ता खड़ा उतरेंगे।
  पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की एक ही मकसद है जय ओवैसी तय ओवैसी,मेरी तम्मन्ना है की नगर निगम में हमारे पार्षद शेरवानी में शपथ ले मुझे विश्वास है जिनकी हम और हमारे नेता लड़ाई लड़ रहे है व हम एआईएमआईएम को निराश नहीं करेंगे।
   समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से महेश यादव, डा ताहिर चौहान,मुस्तफा अहमद,जाकिर हुसैन,यामीन अंसारी,बिट्टू इदरीसी,नौशाद सैफी, सरफराज खान,नौशाद मलिक,शाहिद सैफी,सकील मलिक,श्याम पांडे,सेराजुद्दीन सैफी,आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ