Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज , के गुलधर ग्राम की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई के चतुर्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रारंभ प्राचार्य डॉक्टर नीतू चावला तथा रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना ने दीप प्रजवल्लन कर किया । तत्पश्चात श्रीमती रश्मि त्यागी मैनेजर कोटक महिंद्रा बैंक ने छात्राओं को "हीलिंग विद आयुर्वेदा " विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्राओं को जीवन की हर बीमारी मेंआयुर्वेद की उपयोगिता एवं महत्व बताया।
प्रस्तुत शिविर के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने पोस्टर बनाकर लोगो को आयुर्वेद की उपयोगिता बताकर जागरूक किया। कार्यक्रम में महाविधालय की संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना एवम एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पल्लवी शर्मा ने छात्रा को उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किए।
प्रस्तुत शिविर में श्रीमती अंजू सिंह, श्रीमती हिमानी त्यागी भी शामिल रहीं |
मंच संचालन श्रीमती नेहा महेश्वरी ने किया।
0 टिप्पणियाँ