Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में " ब्लूम एंपावरमेंट " विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन!

Ghaziabad : आर.सी.सी.वी. गर्ल्स महाविद्यालय में 3 मार्च को बी.एस.सी. (गृह विज्ञान) विभाग के द्वारा होली के अवसर पर "ब्लूम एंपावरमेंट" विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ! प्रदर्शनी में बी.एस.सी. (गृह विज्ञान) की छात्राओं ने कप केक, गोलगप्पे ,ठंडाई, भेलपुरी ,फ्रूट कस्टर्ड , पेपर बैग तथा प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित गुलाल व रंग इत्यादि समान जो उनके द्वारा स्वनिर्मित रहे, उनको प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया तथा उचित मूल्य पर उनका विक्रय भी किया ! इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में महिला सशक्तिकरण व स्वरोजगार योजना के प्रति अवगत कराना था ! कार्यक्रम में महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष कृष्ण वीर सिंह सिरोही, प्राचार्या डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना , समन्वयक श्रीमती गीतांजलि खुराना तथा अन्य सभी विभागों के प्रवक्ता उपस्थित रहे ! उन्होंने छात्राओं के कार्यों की प्रशंसा की तथा उनके उत्साह व मनोबल को बढ़ाते हुए , आगामी समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ! कार्यक्रम के आयोजक बीएससी गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह प्रवक्ता पारुल पचौरी व बुलबुल वर्मा रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ