गाजियाबाद: नाबार्ड और आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर (आईआईएमएल ईआईसी) कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में एग्रीटेक स्टार्ट-अप को बढावा देने के लिये की एक अनूठी पहल, आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर (आईआईएमएल ईआईसी) ने नाबार्ड के सहयोग से कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में एग्रीटेक स्टार्ट-अप के लिए संयुक्त त्वरक कार्यक्रम की शुरुआत की है। दो शीर्ष संस्थानों की यह साझेदारी ग्रामीण/कृषि क्षेत्र में अनुसंधान एवं नवाचार को बढावा देने के लिये राज्य में एक अनूठी पहल है।
इस कार्यक्रम का उद्देशय कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढावा देने के लिये एग्रीटेक स्टार्ट-अप के लिये एक आधारभूत व्यवस्था, अनुकूलित माहोल एवं पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। इस अवसर पर नाबार्ड, उत्तर प्रदेश के मुख्य महाप्रबंधक एस0के0 डोरा ने बताया कि देश में कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में नवाचार को बढावा देना नाबार्ड की प्राथमिकता रही है। उन्होने रेखांकित किया कि नाबार्ड द्वारा 500 स्व्यं सहायता समूहों के साथ शुरु किया गया नवाचार, आज न केवल देश के मुख्य विकास कार्यक्रम (एनआरएलएम इत्यादि) की आधारशिला बना है, ब्लकि विश्व के सबसे बडे सूक्ष्म वित्त कार्यक्रम के तौर पर उभरा है। उन्होने नाबार्ड द्वारा कृषि क्षेत्र में विकसित किये जा रहे विभिन्न अभिनव मॉडल एवं विंभिन्न प्रतिष्ठित संस्थांनो को इनक्यूबेशन सेंटर के लिये दिये जा रहे सहयोग के विषय में भी अवगत कराया। उन्होने एग्रीटेक स्टार्ट-अप को सहयोग देने के लिये आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर को बधाई दी। आईआईएम लखनऊ (नोऐडा) की डीन डाँ0 नीरजा पांडेय ने कृषि और गैर कृषि क्षेत्र के विकास के लिये एग्रीटेक स्टार्ट-अप को सहयोग देने एवं प्रौद्योगिकी को बढावा देने पर जोर दिया। उन्होने स्टार्ट-अप की सफलता हेतु विशेष सुझाव दिये तथा नाबार्ड और आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर (आईआईएमएल ईआईसी) की साझेदारी पर बधाई दी। आईआईएम लखनऊ एंटरप्राइज इनक्यूबेशन सेंटर के प्रबंध निदेशक यामिनि भूषण पांडेय ने आईआईएमएल ईआईसी द्वारा स्टार्ट-अप के सहयोग हेतु उनके संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया तथा बताया कि आईआईएमएल ईआईसी स्टार्ट-अप को सहयोग देने वाले सर्वोतम संस्थानों मे शामिल है। उन्होने नाबार्ड द्वारा समर्थित कृषि और गैर कृषि क्षेत्र में एग्रीटेक स्टार्ट-अप के लिए संयुक्त त्वरक कार्यक्रम की रूप रेखा के विषय मे भी बताया। इस कार्यक्रम मे पंजीकरण हेतु आईआईएमएल ईआईसी, नोएडा (ई मेल– incubator@iiml.ac.in, दूरभाष- 0120-6678511, वेब- https://iimlincubator.com/) को सम्पर्क किया जा सकता है अथवा निम्नलिखित लिंक से भी आवेदन किया जा सकता है– Link for Agri Application: https://forms.gle/fYcZScHxPuaUaWfHA, इस अवसर पर समारोह में डॉ0 नीरजा पांडे, डीन आईआईएम लखनऊ नोएडा कैंपस, एस0के0 डोरा, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड साकेत डालमिया, अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई, साहिल महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचएसबीसी मंदार कुलकर्णी, निदेशक माइक्रोसॉफ्ट भी उपस्थित थे। यामिनी भूषण पांडे, एमडी- आईआईएम-ईआईसी, अरुणोदया वाजपेयी, हेड, परिचालन, आईआईएम-ईआईसी, आदित्य प्रसाद, हेड, व्यवसाय विकास, आईआईएम-ईआईसी आदित्य सी0के0 गौतम, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड कु0 प्रेरणा, प्रबंधक नाबार्ड, विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों के वरिष्ठ शिक्षाविद, बैंकर और स्टार्ट-अप आदि शामिल रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*
0 टिप्पणियाँ