Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" ने डेरिन गांव के बाजार के संदर्भ में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिया ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा, डेरिंग गांव ईकोटेक थर्ड ग्रेटर नोएडा के सप्ताहिक बाजार के पथ विक्रेताओं का सत्यापन कर उन्हें व्यवस्थित करने एवं उक्त बाजार के संदर्भ में कुछ लोगों द्वारा गलत व भ्रामक तरीके से की जा रही शिकायतों के संदर्भ में 21 मार्च 2023 को पत्र विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया को संबोधित ज्ञापन में बाजार के सभी वेंडर्स का सत्यापन कर व्यवस्थित करने की मांग की गई है साथ ही जब तक उन्हें व्यवस्थित नहीं कर दिया जाता है उन्हें मौजूदा स्थानों पर ही बाजार लगाकर रोजगार करने दिया जाए और गांव के दबंग व्यक्ति बिजेंदर भाटी द्वारा निजी लाभ के लिए बाजार को हटवाने के लिए की गई गलत शिकायतों को निरस्त करने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व जिला सचिव राम स्वारथ ने बताया गांव डेरिन इको थर्ड ग्रेटर नोएडा पर रविवार व बुधवार शाम के वक्त लगने वाले सप्ताहिक फुटपाथी बाजार को कुछ लोगों द्वारा निजी लाभ के उद्देश्य से की गई शिकायत पर प्राधिकरण के कर्मचारी बाजार को अनुचित/ गैरकानूनी तरीके बाजार को लगने से बार-बार रोक रहे है उक्त की शिकायत आज उच्च अधिकारियों से की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कानूनी स्थिति यह है कि जब तक वेंडर को व्यवस्थित नहीं कर दिया जाए तब तक वेंडर को उनके मौजूदा स्थानों से नहीं हटाया जाना चाहिए यही प्रावधान पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के कानून में है और यही माननीय सर्वोच्च न्यायालय उच्च न्यायालय के भी आदेश हैं। इसके बावजूद भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कुछ कर्मचारी स्थानीय लोगों के प्रभाव में आकर बाजार को लगने से बार-बार रोक रहे हैं जो पूर्णता अनुचित और गैरकानूनी है और इस तरह की कार्रवाई अगर फिर हुई तो सभी वेंडर्स को साथ लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ श्री आनन्द वर्धन जी ने हमारे प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ