प्राचीन श्री बाला सुंदरी चतुर्भुजी देवी मंदिर, दिल्ली गेट पर चैत नवरात्रि के अवसर पर आयोजित दुर्गा सप्तशती में छठे नवरात्र मां कात्यायनी की पूजा माननीय नंद किशोर गूजर , नि. महापौर श्रीमती आशा शर्मा , अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार, महंत गिरिशा नंद गिरी जी महाराज चीफ वार्डन ललित जायसवाल , डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, विजयगिरी , राजेंद्र शर्मा, रोटरी के आगामी प्रेसिडेंट राजकुमारजी, गौरवजी, दिवांशु, संजय, पुनीत, अजय अरविंद उजमा के साथ अनेकों गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर में मां की पूजा की।
0 टिप्पणियाँ