गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन विजय नगर में 18 -19 मार्च को लगाएगी पुस्तक एक्सचेंज मेला ।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को लगाने के लिये तैयारियां जोरो - शोरो से शरू कर दी गई है विजय नगर के चाणक्य चौक स्थित सेक्टर - 9 के रामलीला ग्राउंड में 18 एवम 19 मार्च 2023 को आयोजित होने वाले छठे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर जीपीए द्वारा विजय नगर के बी ब्लॉक के पार्क में मीटिंग आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा अभिभावको को मेले के माध्य्म से किताब कॉपी एक्सचेंज कराने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई अभिभावको के आर्थिक बोझ को कम करने , कॉपी -किताब की प्रिंटिंग के नाम पर लाखों पेड़ो को कटने से बचाने एवम पर्यावरण की सुरक्षा के उद्देश्य से जीपीए द्वारा लगातार छठे वर्ष किताब - कॉपी एक्सचेंज मेला लगाया जा रहा है जिसमे जिले के हजारों अभिभावक शामिल होकर एक दूसरे से किताब कॉपी एक्सचेंज कर इस अनोखे पुस्तक मेले का लाभ उठाते है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और सरंक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि इस बार मेला पूरे तरीके से हाईटेक होगा और इस मेले का दूसरा चरण 25 एवम 26 मार्च को शास्त्रीनगर के राज गैस एजेंसी के पास हाकी स्टेडियम में होगा जबकिं तीसरा चरण हिंडन पार की डेल्टा कालोनी के यॉर्क ग्राउंड में 2 अप्रैल 2023 को होगा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने जिले के सभी निजी स्कूलों से अपील की है वो अपनी निजी कमाई के लालच में कोर्स की किताबो में हर वर्ष बदलालव कर अभिभावको पर आर्थिक बोझ न डाले और बुक एक्सचेंज मेले को अपने अपने स्कूलो में लगाकर अभिभावको के आर्थिक बोझ को कम करते हुये कॉपी किताबो के नाम पर हर वर्ष लाखो को कटने से बचाने में मदद कर पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाये साथ ही हम देश की सभी एनजीओ , समाजिक संगठनों , रेजिडेंट वेलफेयर एसोसियेशन
एवम अभिभावक संघों से भी अपने अपने राज्यो में , कालोनियों एवम क्षेत्रो में बुक एक्सचेंज मेला लगाकर इस मुहिम को देशव्यापी बनाने की अपील करते है
0 टिप्पणियाँ