गाजियाबाद: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में मोदीनगर में संचालित स्वैच्छिक संगठन एहसास संस्था के साथ भव्य कार्यक्रम “अनंता" का किया गया आयोजन, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के निर्धारित आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 6 मार्च, 2023 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में मोदीनगर में संचालित स्वैच्छिक संगठन एहसास संस्था के साथ भव्य कार्यक्रम “अनंता" का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समाज में बदलाव लाने हेतु 20 प्रयासरत महिलाओं को नवाचारों तकनीक एवं डिजिटल शिक्षा का प्रयोग कर जीवन में बदलाव लेने वाली समाजसेवियों के माध्यम से समाज की रूदियों व पुर्वाग्रहों से संग्रह कर जीवनयापन करने वाली महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य कार्यक्रम में जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ0 सुमाता व महिला कल्याण अधिकारी गाजियाबाद नेहा वालिया द्वारा 25 नवजात कन्याओं के माता-पिता को कन्या जन्म पर सम्मान पत्र देकर व मिठाई वितरण कर सम्मानित किया गया साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कमाना की गयी एवं बालिकाओं के पोषण शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।
0 टिप्पणियाँ