Hot Posts

6/recent/ticker-posts

होली का त्योहार रंगो का त्योहार है: भास्कर वर्मा

Ghaziabad : पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साह के साथ संस्था के सभी पदाधिकारी और पार्षद सरदार सिंह भाटी , कलीचरण पहलवान  ने एसीपी साहिबाबाद  भास्कर वर्मा  को ग़ाज़ियाबाद आगमन पर स्वागत किया और संस्था अध्यक्ष अशोक साह  ने गुजिया से मुँह मीठा करवाया होली की शुभकामनाई दी । इस मौक़े पर एसीपी भास्कर वर्मा  ने कहा होली का त्योहार रंगो का त्योहार है कृपया इसमें शांति व्यवस्था बनाई रखे और प्रसासन का पूर्ण सहियोग करे । इस मौक़े पर कैलाश यादव , बेचन यादव , दीपक कुमार , आसनारायण दिनकर , तिलक राम पांडे , महेश गुप्ता और संस्था के अन्य पद अधिकारी उपस्थित थे । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ