अनुभव का मिलेगा कार्यकर्ताओं को लाभ: ईश्वर मावी
लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व भाजपा नेता ईश्वर मावी ने राज्यसभा सांसद और जनपद गाजियाबाद की जिला प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में दोबारा प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके आवास पर पहुँच कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम जी के नेतृत्व में भाजपा और अधिक मजबूत होगी उनका सभी वर्गों में जनाधार है।
उन्होंने कहा कि श्रीमती कांता कर्दम भाजपा की अनुभवी नेता हैं और उनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने आगामी नगर निकाय चुनाव और संगठन की गतिविधियों को लेकर भी उनसे चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ