नोएडा, दलितों के मुद्दों/ समस्याओं पर संघर्षों को तेज करने के आह्वान के साथ दलित शोषण मुक्ति मंच गौतम बुध नगर का प्रथम जिला सम्मेलन सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर भीखू प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में उद्घाटन भाषण रखते हुए दलित शोषण मुक्ति मंच दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड नत्थू प्रसाद ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी व प्रदेश में योगी की सरकार है जो वर्ण वादी व्यवस्था को लागू करने का प्रयास कर रही है जिसके कारण आज अल्पसंख्यकों, महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
सम्मेलन के समक्ष धर्मेंद्र कुमार गौतम ने रिपोर्ट रखी जिस पर सम्मेलन में मौजूद आर के गौतम, रामकिशन, राजेंद्र सिंह सहित 15 डेलीगेट साथियों ने बहस में हिस्सा लिया। बहस के बाद आए सुझावों को जोड़ते हुए रिपोर्ट सर्वसम्मति से पास हुई।
सम्मेलन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव चंदा बेगम, माकपा नेता राम स्वारथ ने बधाई भाषण रखा।
सम्मेलन में नई कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष- रमाकांत सिंह, सचिव- धर्मेंद्र कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष- दुर्गाराम, उपाध्यक्ष- भीखू प्रसाद, हरकिशन सिंह, सह सचिव- सुनील कुमार, मलखान सिंह, कार्यकारिणी सदस्य- धनराज गौतम, रामकिशन आदि को चुना गया।
सम्मेलन में समापन भाषण दलित शोषण मुक्ति मंच दिल्ली एनसीआर राज्य अध्यक्ष कामरेड ब्रह्मजीत सिंह ने रखा और कार्यकर्ताओं से दलित शोषण मुक्ति मंच के मुख्य उद्देश्य आदरणीय बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने और गलत मानसिकता वाले लोगों का सामना करते हुए संगठन का विस्तार करने का आव्हान किया।
0 टिप्पणियाँ