साहिबाबाद । मोहन नगर जोन में स्थित कॉलोनी श्याम पार्क मेन में आर्यन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल और आरडब्लूए श्याम पार्क मेन के संयुक्त तत्वाधान में देश के युवा क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद करते हुए शहीद दिवस के रूप में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्याम पार्क मेन कॉलोनी के वासियों के साथ साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्रों ने भी अपनी भागीदारी करते हुए शहीदों को नमन किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद दिवस के अवसर पर वार्ड श्याम पार्क मेन के पार्षद श्री सचिन डागर तथा वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र मलिक जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की तथा सभा में मौजूद बच्चों को बताया कि किस प्रकार देश के युवा क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने के लिए किस किस तरीके से अनेकों कुर्बानियां की और यहां तक की अपने जीवन को भी हंसते हंसते अर्पित करते हुए फांसी पर झूल गए। लाजपत राय कॉलेज के आचार्य रहे और बाद में अतर्रा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के रूप में रिटायर्ड डॉ. विशनलाल गौड़ ने बताया की लाला लाजपत राय के सीने और सिर पर लाठीचार्ज करने वाले ब्रिटिश सिपाही बर्नी सांडर्स की हत्या करके भगत सिंह ने लालाजी की मौत का बदला लिया और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ क्रांति की अलख जगाने के लिए और देशवासियों को विद्रोह के लिए प्रेरित करने के लिए सरदार भगत सिंह ने दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में सांकेतिक रूप से बम विस्फोट किया और किस प्रकार से गिरफ्तारी दी और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए तथा देश को अपने अंतिम कुर्बानी दी। इस अवसर पर डॉ. विशनलाल गौड़ जो कि स्वयं एक प्रसिद्ध लेखक और बुद्धिजीवी हैं , ने अपने द्वारा लिखी गई काव्य पुस्तक 'अग्निपुष्प भगत सिंह' सभी आगंतुकों को भेंट की । सभा के अंत में आर्यन एकेडमी के डायरेक्टर संजीव गौड़ तथा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष श्री एस.पी. सिंह चौहान, पुलिस टुडे के दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी बलराज कसाना और सलूजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सरदार गुरदीप सिंह सलूजा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया।
प्रेषक _ संजीव गौड़ निदेशक आर्यन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल एवं महासचिव आरडब्ल्यूए समिति श्याम पार्क मेन
0 टिप्पणियाँ