Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू की हुई बैठक- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, वेंडर्स की समस्याओं को लेकर सीटू कार्यालय सेक्टर- 8, नोएडा पर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर की बैठक यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वेंडर्स ने अपनी-अपनी समस्याओं को रेखांकित किया।
बैठक की जानकारी देते हुए यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि वेंडर्स के रोजगार पर प्राधिकरण द्वारा रोज हमला किया जा रहा है और उन्हें सही से रोजगार नहीं करने दिया जा रहा है प्राधिकरण के कर्मचारी रोज कमेटी चलाकर वेंडर्स का सामान उठाकर ले जा रहे हैं और उन्हें दुकान लगाने से रोक रहे हैं जिसके कारण वेंडर्स परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार 29 मार्च 20 23 को प्रातः 10:00 बजे वेंडर्स की समस्याओं को लेकर हमारी यूनियन का प्रतिनिधिमंडल वेंडर्स को साथ लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके समक्ष वेंडर्स की समस्याओं को रखा जाएगा यदि बातचीत संतोषजनक नहीं हुई तो हम फिर से आंदोलन की तरफ जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ