Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यूपी बॉर्डर पर गंदगी तथा कूड़े की समस्या को लेकर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन: सरदार मंजीत सिंह

गाजियाबाद:  यू पी बॉर्डर सड़क की एक लेन सड़क यानी साडे 3 मीटर सड़क मिट्टी कूड़े से सटी है कृपया इस मिट्टी को उठाने की मांग यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्टर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन करता है पूर्व में भी कई बार पत्र लिख चुके हैं

दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली साइट पर लगभग 2 किलोमीटर सड़क एक लेन मिट्टी व कूड़े से सटी है
वाहनों की रफ्तार तेज होते ही मिट्टी आंधी बन उड़ने लगती है
जिस से एक्सीडेंट होने का खतरा भी बना रहता है
अगर मिट्टी उठ जाती है तो सड़क की एक लेन जो इस समय बंद है ट्रैफिक को चलने में आसानी होगी
एक लेन यानी साडे 3 मीटर रोड कृपया इस कार्य को युद्ध स्तर पर कराएं ताकि परेशानी से जल्द छुटकारा हो सके
इस मिट्टी के घेराव से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है
एक्सीडेंट के हालात हर वक्त बने रहते हैं
 एक लेन बंद होने की वजह से ट्रैफिक भी जाम हो जाता है
मान्यवर इससे पहले भी कई बार पत्र हम लिख चुके हैं मगर कोई कार्य नहीं हुआ है
मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास भी है कि यह कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा

सरदार मनजीत सिंह
प्रधान
यूपी बॉर्डर ट्रांसपोर्टर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ