यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि पूरे विश्व में भारत देश के उत्तर प्रदेश के बनारस शहर को विश्व टी. बी. दिवस हेतु चयनित किया गया है जो मोदी जी के लक्ष्य 2025 में संपूर्ण भारत को टी.वी. मुक्त करने में एक सराहनीय कदम रहेगा l
दीपाली गुप्ता जी ने टी. बी के उपचार में कुछ दवाइयां जैसे डेला माइन आदि व सी वी नेट मशीन द्वारा जीन एक्सपर्ट टेस्ट पर सभी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कराया और सरकारी मुहिम के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति टीबी के मरीज को अस्पताल लाता है तो उसे 500रू.की धनराशि उपहार स्वरूप दी जाएगीl
प्रस्तुत व्याख्यान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना व बी. ए. विभाग की डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. आंचल, डॉ. स्मृति सिंह तथा श्रीमती अलका भी शामिल रहीं
0 टिप्पणियाँ