Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मजदूर किसान संघर्ष रैली की तैयारी में जनसुनवाई/ आम सभा का सीटू ने किया आयोजन

नोएडा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सरकार की मजदूर किसान- विरोधी, जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं जनहितकारी नीतियों को लागू करवाने और मजदूरों किसानों की विभिन्न लंबित मांगों/ समस्याओं को लेकर 05 अप्रैल 2023 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली की तैयारी के लिए चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार 28 मार्च 2023 को गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा जूनियर हाई स्कूल बड़ा पार्क में जन मुद्दों पर जनसुनवाई/ आम सभा का आयोजन किया।
जन सुनवाई में जज की भूमिका दिल्ली साइंस फोरम प़ो. दिनेश अवरौल, जनवादी लेखक संघ से मज्कूर आलम पत्रकार, कौशल किशोर लेखक व प़ो. इंद्रनील ने अदा की।
जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष कॉमरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए देश की जनता पर लगातार अप्रत्यक्ष टैक्स बढा रही है जिस कारण महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी अपने चरम पर है, भूखमरी से लगातार बढ़ती जा रही है। श्रम कानूनों को खत्म करके मालिकपरस्त लेबर कोड्स में बदला जा रहा है। किसानों के लिए आज तक एमएसपी का कानून नहीं बनाया जिस कारण किसान अपनी फसलों को औने-पौने दामों पर बेचने को मजबूर है। आरएसएस से संचालित भाजपा सरकार जनता के असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाकर हिन्दू-मुस्लिम, दलित-गैर दलित, जाट-गैर जाट आदि फर्जी  मुद्दों की ओर ले जा रही है। गऊ रक्षा के नाम पर सरेआम मुस्लिमों व दलितो का कत्लेआम हो रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा शासित राज्यों में बेटियों के साथ छेड़खानी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव रामसागर में 5 अप्रैल 2023 की मजदूर किसान संघर्ष रेली की प्रमुख मांगों को रेखांकित करते हुए 5 अप्रैल 20 23 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली में भाग लेने के लिए अपील किया। जन संवाद में दर्जनों लोगों ने अपनी बात रखी।
सभा को जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, सरोज, सीटू नेता लता सिंह, राजकरण सिंह, धर्मपाल सिंह चौहान, हरी गुप्ता, सतीश, याशिम आदि ने संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ