Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने पोती के जन्म पर उत्सव मनाकर दिया बड़ा संदेश

बेटी से होता है समाज का निर्माण: ईश्वर मावी

लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व भाजपा नेता ईश्वर मावी के छोटे पुत्र एडवोकेट नीरज मावी की धर्मपत्नी खुशबू मावी को बेटी पैदा हुई थी पोती के जन्म की खुशी में भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अस्पताल में सभी कर्मचारियों को मिठाई खिलाई और उन्हें शगुन के तौर पर उपहार भी दिए बेटी के घर पहुंचने की ख़ुशी में परिजनों ने घर को गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों व गुब्बारों से सजाया था।
पोती के गृह प्रवेश करने पर परिजनों ने कुमकुम का टीका लगाया, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की फिर केक काटकर भव्य स्वागत किया व महिलाओं ने मंगलगीत गाये।
बता दें कि भाजपा नेता ईश्वर मावी के ज्येष्ठ पुत्र व ज़िला पंचायत सदस्य सूरज अंशु मावी के यहाँ बेटी होने पर भी परिवार ने ऐसे ही ख़ुशियाँ मनाई थीं।
भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि बेटा भाग्य से तो बेटी सौभाग्य से पैदा होती है उन्होंने कहा कि सभी को बेटी के जन्म पर इसी तरह से खुशियां मनानी चाहिए उन्होंने कहा कि लड़के के जन्म में पूरे परिवार में खुशी मनाई जाती है जबकि लड़की के जन्म पर मायूसी छा जाती है लेकिन हम समाज में यह संदेश देना चाहते है कि बेटियों के जन्म लेने पर भी बेटों जैसी खुशियां मनाई जाए क्योंकि बेटियों से ही आगे परिवार चलता है और पूरे एक समाज का निर्माण होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ