Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साहित्यकार मिलन सम्पन्न: डॉ अवधेश कुमार

Ghaziabad : चन्दौली। चन्दौली मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर पूर्व की ओर कर्मनाशा नदी के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक मैढ़ी गाँव में 10 मार्च को भगवान सूर्य के साक्ष्य में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अवधेश कुमार अवध के मूल निवास पर साहित्यकार मिलन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कविबुर्ज श्री महेन्द्र कुमार सिंह राज जी के आमंत्रण पर कविगण आ. अरविंद कुमार मिश्र उर्वार जी धानापुर से अपने मित्र सहित, आ. धर्मेन्द्र त्रिपाठी जी खरीद बबुरी से और श्री मनोज द्विवेदी जी हसौली मीरजापुर से पधारकर हमारा हौसला बढ़ाए। साथ में श्री शक्ति सिंह एवं कैमरा सम्हाले श्री अमरीश सिंह भी उपस्थित रहे। सार्थक साहित्यिक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी के साथ सूर्य देव के अवसान की ओर रुझान करने हुए मधुर और उल्लेखनीय यादों के साथ सभी लोग अपने अपने गंतव्य के लिए विदा हुए। हिंदी साहित्य के विकास का इतिहास, भाषा शास्त्र, कबीर-तुलसी-केशव, छायावादी कविगण, दिनकर, अज्ञेय, माथुर,बच्चन, नामवर एवं काशी सिंह तथा वर्तमान भारत में साहित्य सृजन हेतु उपयुक्त विषय एवं विधा आदि पर सारगर्भित चर्चा हुई। भास्कर प्रभा, छंद विज्ञान, यथार्थ गीता और कुछ अन्य पुस्तकों के साथ इनसे हैं हम भी गोष्ठी में विद्यमान रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ