Ghaziabad : विजेलेंस के नाम पर बिजलीं उपभोक्ताओं को परेशान किये जाने के मामले का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिया संज्ञान, विद्युत विभाग के एमडी को लिखा पत्र, कहा जेल भेजने का डर दिखाकर उपभोक्ताओं से की जा रही है उगाही, विधायक ने मामलें की जांच कर, मांगी रिपोर्ट
पिछले दिनों लोनी के सिरोरा, महमूदपुर समेत नगरपालिका लोनी के विभिन्न कॉलोनियों में विजलेंस के बाद उपभोक्ताओं द्वारा जारी की गई नाराजगी और कर्मचारियों द्वारा अभद्रतापूर्ण व्यवहार मामलें पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. मेरठ, के एमडी को पत्र लिखकर नाराजगी जताई है।
*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा सुनिश्चित हो उपभोक्ताओं का सम्मान, यहाँ पढ़े पूरा पत्र*:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा एमडी को लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि हाल ही में संपन्न हुई बजट सत्र के दौरान मेरी विधानसभा लोनी के विद्युत वितरण मंडल की विजलेंस टीम के द्वारा देहात क्षेत्र के महमूदपुर, सिरोरा गांव व लोनी नगरपालिका परिषद् की कई काॅलोनियों में सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी अभियान के तहत उपभोक्ताओं के घरों में जबरन घुसने व अभद्रता करने की शिकायत प्राप्त हुई है (वीडियो संलग्न)। वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि ये लोग उपभोक्ता न होकर डकैत है। विजलेंस टीम द्वारा ग्राम के सम्मानित व्यक्तियों एवं महिलाओं तक से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया जो अक्षम्य है। इसके अतिरिक्त छापेमारी के बाद विभाग के कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को कोयल इंक्लेव स्थित लोनी विद्युत वितरण मंडल के कार्यालय पर बुलाया जाता है और झूठे बिजली चोरी के मुकदमे (बिजली के तारों में स्वंय कट मारकर, चोरी बताना) में जेल भेजने का डर दिखाकर उपभोक्ताओं से उगाही की जाती है जिससे जनता में भारी आक्रोश है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जनमानस में विभाग के प्रति आक्रोश की स्थिति यह है कि भविष्य में विजलेंस टीम, पुलिस विभाग के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिसका जिम्मेदार आपका विभाग और आप स्वंय होंगे। इसके साथ ही विधायक ने मामलें की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट से अवगत कराने को कहा है।
0 टिप्पणियाँ