Ghaziabad : सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में प्रतिवर्ष होली महोत्सव बहुत धूम धाम से 4 दिवसीय मनाया जाता है ,इस वर्ष पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी ने दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य विद्यार्थियों के साथ एवं समस्त दूधेश्वर परिवार भक्तों के साथ 7 मार्च को 7:15 बजे सायंकाल होलिका दहन किया , होलिका में महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों भक्तों द्वारा भगवान दूधेश्वर को अर्पित किये हुये विल्वपत्र बिल्व फल ,भांग धतूरा ,पुष्प नारियल गोला उसको सूखा कर होलिका में उपले ,डालकर होलिका पूजन करके दहन किया जाता है ,8 मार्च को प्रातः काल 9 बजे से 11 बजे श्री दूधेश्वर मन्दिर परिसर में पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में देवी मन्दिर के महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी एवं सन्तों भक्तों ने नगरशान्ति जन कल्याण हवन यज्ञ हुआ , मध्यान्ह 3 बजे पूज्य गुरुदेव के नेतृत्व एवं अध्यक्षता में दूधेश्वर होली पंखा शोभा यात्रा निकाली गईजिसमें सबसे आगे धर्मध्वजा उसके पीछे नागा सन्त घोडो पे विराजमान होकर दर्शन दे रहे थे उनके साथ ही डी जे दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्र आचार्य,सन्तों का विशाल समूह ध्वजा लेकर चल रहे थे साथ ही बैंड ताशा झांकियां , विशेष रूप से श्री दूधेश्वर रथ में पंखा रखकर पूज्य गुरुदेव विराजमान होकर समस्त नगर वासियों को दर्शन देकर आशीर्वाद दिया साथी होलिका में दहन हुई दिव्य विभूति भक्तों को प्रसाद रूप में वितरित किया गया जिससे सभी रोग कष्ट निवारण होते हैं ,जिसमें 1 पंखा चौपला हनुमान मन्दिर अग्रसेन बाजार में गर्भगृह में चढ़ाया गया ,दूसरा पंखा सायंकाल आरती से पूर्व दूधेश्वर भगवान के गृभगृह में चढ़ाया गया , दूधेश्वर पंखा शोभा यात्रा सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर से प्रारंभ होकर दूधेश्वर चौक ,देवी मन्दिर,डासना गेट,रमतेराम रोड,राईट गंज , घंटाघर,जीटी रोड , कीर्तन वाली गली ,रेलवे रोड बजरिया, घंटाघर, चौपला हनुमान मन्दिर,सिहानी गेट, चन्द्रपुरी,हापुड़ रोड, ठाकुर द्वारा,होते हुये पंखा भगवान दूधेश्वर को अर्पित किया गया ,रात्रीकाल खिचड़ी प्रसाद हुआ खिचड़ी के चार यार दही पापड घी आचार का भोजन प्रसाद हुआ ,9मार्च को समस्त भारत वर्ष से आये हुये सन्तों का विशाल भण्डारा हुआ जिसमें श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों एवं आचार्य,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं उनके समस्त सहयोगी ने सन्तों को भोजन प्रसाद करवाया ,पूज्य गुरुदेव ने सभी सन्तों को भेंट पूजा देकर विदाई दिया ,साथ ही प्रातः काल पूज्य गुरुदेव ने कन्या पूजन किया , व्यवस्थाओ में विशेष सहयोग श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के समस्त सदस्य श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के समस्त छात्र विद्यार्थियों, मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी,सदस्य विजय सिंघल जी , श्रृंगार सेवा समिति के समस्त सदस्य, देवी मन्दिर के महन्त गिरिशा नन्द गिरि जी,भैरव मन्दिर सेंटेगीलाईन कन्हैया गिरि जी, पटेल नगर शिव मन्दिर विजय गिरि जी ,रूप गिरि जी सहित समस्त सन्तों का भक्तों का सहयोग से विशाल भण्डारा 1 बजे से 4 बजे तक चला ,साथ ही 10 मार्च को कढी पकौड़ी बेसन की रस्ता पकड़ो स्टेशन का के साथ कढी पकौड़ी भण्डारे के साथ चार दिवसीय दूधेश्वर होली महोत्सव सम्पन्न होगा ,
0 टिप्पणियाँ