Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वैशाली महानगर द्वारा आयोजित शारीरिक प्रधान कार्यक्रम *उत्कर्ष* खैतान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुआ

Ghaziabad : इस कार्यक्रम में श्री पदम जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख, का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने समाज में होने वाले परिवर्तनों से संबंधित कुछ बिंदुओं (हमारा खानपान, हमारी वेशभूषा, हमारे घरों का वातावरण, भाषा, भोजन)पर सबका ध्यान आकर्षित किया और इस पर मंथन करने का सुझाव दिया। साथ ही आग्रह किया कि हमें अपने परिवार में ऐसे आदर्श प्रस्तूत करने चाहिए जिससे अन्य हमारी ओर देखे और उसका अनुसरण करें। उन्होंने पर्यावरण के प्रति प्रेम की प्रेरणा दी जिससे संसार हमारी और सम्मान से देखे यह ही हम अपनी शताब्दी वर्ष में संसार को तोफा दे सकते हैं।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सी एल बरेजा (उधमी) ने सभी स्वयं सेवकों को उनके जोश के लिए सबको बधाई दी। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में मा० विभाग संघ चालक श्री रवि रुस्तगी मा० महानगर संघ चालक श्री मक्खन लाल जी प्रांत सह प्रचारक श्री विनोद जी की उपस्थिति रही।

इस कार्यक्रम में संघ की शाखाओं में दिन प्रतिदिन में होने वाले शारीरिक विधाओं को स्वयंसेवकों ने पूर्ण गुणवत्ता से प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में निम्न अधिकारियों श्री प्रीतम जी, , डा हेमेंद्र जी, श्री रोहित जी,श्री देवेन्द्र जी, श्री यतेंद्र जी, संजय भसीन जी, श्री कांत जी, श्री विकास जी, श्री राजन जी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 500 की की संख्या रही जिसमें समाज के बंधु भी उपस्थित रहे साथ ही 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने अपने शारीरिक प्रदर्शन द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सेना के बाद यदि कही अनुशासन देखना या सीखना हो तो संघ के कार्यक्रमों से प्रेरणा ले सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ