Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विषय-अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारम्भ

Ghaziabad :रुडसेट संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुश्री निधि सिंह, जिला उद्यानअधिकारी के दुवारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया | संस्थान की निदेशक श्रीमती सुमन लता शर्मा ने सभी आगन्तुको का स्वागत किया एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को क्यों मनाया जाता है इसके बारे में सभी को अवगत कराया की महिलाएं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होकर सशक्त देश का निर्माण कर सके। इस समारोह में रुडसेट संस्थान दुवारा प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना उद्यम स्थापित कर चुकी 6 महिला उद्यमियों को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया | जिसमे सुप्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट नीलम शिशोदिया, ज्योति सैनी एवं डोली और प्रसिद्ध फैशन डिजाईनर गीता चौधरी एवं प्रीती चौहान और प्रसिद्ध महिला उद्यमी रजिया को उनके उद्यमिता के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । समारोह में इन सभी महिला उद्यमियों न अपनी सफलता की कहानी को वर्तमान में फैशन डिज़ाइन का प्रशिक्षण ले रही महिलायों को बताया | जिससे वे उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित हो और नारी सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर सके | इसके बाद प्रशिक्षण पूरा कर चुकी महिलायों को प्रमाण पत्र विशेष अतिथि श्रीमती अनुपमा सिंह, राज्य नियंत्रक मूल्यांकन एवं गुणवत्ता, उत्तर प्रदेश ने सभी को प्रदान किये। फैशन डिजाईन के प्रशिक्षण में इन्होने विभिन्न डिजाईन की ड्रेस बनानी सीखी। इसके अलावा इनको उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया जिससे वे अपना रोजगार कर सके । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संकाय श्री दिनेश तोमर ने किया। समारोह में श्री तरुण शर्मा, पवनेश, रीना जोशी, मनोज, एवं प्रशांत यादव आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ