Ghaziabad : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के अंतर्गत नगर कांग्रेस कमेटी मुरादनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरादनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय धरना एलआईसी कार्यालय मुरादनगर पर दिया गया और धरने को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद के अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा की भाजपा सरकार अडानी के पक्ष में क्रॉनि कैप लीजम की नीति लाकर गहरे आर्थिक संगठन के दौर में देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अदानी समूह को बेच रही है और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा देश के गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की पक्षधर रही है इन सभी वर्गों के हितों के साथ किए जाने वाले किसी भी प्रकार के कुठाराघात को हम सहन नहीं करेंगे धरने पर मुख्य रूप से नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शादाब इलाही नंबरदार व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजवीर गुर्जर संगठन उपाध्यक्ष अमोल वशिष्ट पिछड़ा वर्ग के जिला चेयरमैन विजयपाल शरीफ खा अमर सिंह चौधरी दलित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज दे जानिया अध्यक्ष आशीष प्रेमी वीर सिंह जाटव पूर्व पार्षद पीसीसी पीसीसी सदस्य सुरेंद्र शर्मा जिला सचिव राजेंद्र शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पूजा चड्डा मुरादनगर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवदत्त त्यागी जिला उपाध्यक्ष विनोद शर्मा जिला महासचिव रुपेश त्यागी जिला महासचिव नईम त्यागी पूर्व नगर अध्यक्ष सोनू मलिक यामीन कस्सार मोदी किरणपाल कोरी धीरज गुर्जर जिला सचिव दीपक कश्यप कांग्रेस युवा नेता भूरा कुरेशी साहिर हुसैन शाहिद कस्सार छोटे अल्वी वीरेंद्र कुमार रेवड़ी महेश कुमार रेवड़ी वसीम मुरादनगर नासिर मलिक मुरादनगर यामीन मुरादनगर मुकेश शर्मा चांद सिंह प्रधान मोहम्मद इदरीश कुरेशी आयुष शर्मा अभिषेक कश्यप अंकित जाटव अमर सिंह हरद्वारी लाल सतीश कुमार मोहम्मद शाह आलम कुरेशी यूसुफ अहमद अली इरशाद कुरैशी हाजी राशिद कुरैशी करम इलाही सहित सभी कांग्रेसियों ने संयुक्त रूप से मुरादनगर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा सैकड़ों लोग कार्यकर्ता उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ