गाजियाबाद: आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में होली पर्व के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में आज 4 मार्च, को आबकारी टीम गाजियाबाद एवं थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ट्रांसपोर्ट नगर, शहीद नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई।
दबिश के दौरान शहीद नगर में एक अभियुक्त सुमित पुत्र लाल सिंह निवासी सोम बाजार थाना खोड़ा जनपद गाजियाबाद को 100 पौवे फ्रेश मोटा मसालेदार देसी शराब, सभी हरियाणा राज्य में विक्रय हेतु अनुमन्य की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा- 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।
इसी क्रम में आबकारी टीम गाजियाबाद द्वारा मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया गाजियाबाद में स्थित फैक्ट्रियों, बंद पड़े गोदाम, मिथाइल यूनिट, कबाड़ के गोदामो एवं अन्य संदिग्ध स्थलों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। फैक्ट्रियों के स्टाफ एवं कबाड़ के गोदाम पर काम करने वालों को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा की सूचना यदि मिलती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-02, गाजियाबाद द्वारा फुटकर दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
साथ ही अपराध निरोधक क्षेत्र सेक्टर-02 गाजियाबाद स्थित झोपड़पट्टी को भी चेक किया जा रहा है। आबकारी निरीक्षक सेक्टर-05 गाजियाबाद द्वारा भोपुरा क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण करने के साथ-साथ गुप्त रूप से टेस्ट परचेज भी करवाया जा रहा है। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसी प्रकार की अनियमितता न होने पाए।आबकारी निरीक्षक सेक्टर-03 गाजियाबाद द्वारा मुरादनगर क्षेत्र में स्थित सीती, भौवापुर, जावली, रिस्तल के ईंट के भट्ठों पर दबिश की जा रही है और तथा लोगों को अवैध मदिरा के ख़िलाफ़ जागरूक भी किया जा रहा है। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
0 टिप्पणियाँ