Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप के प्रांगण में दो दिवसीय टेकवेगजा V-11. 0 कार्यक्रम का सफल समापन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि डॉ निपुण अग्रवाल डी सी पी नगर डॉ अनिल अग्रवाल सांसद राज्य सभा, श्री अंजुल अग्रवाल वाईस चेयरमैन, डॉ वी के जैन महानिदेशक, डॉ एन के शर्मा, ग्रुप निदेशक, डॉ निर्दोष अग्रवाल निदेशक, डॉ आर के रॉय निदेशक प्रोफ सी एन सिन्हा आदि द्वारा सफल छात्र एवं छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के छात्र व छात्राओं ने डोला रे डोला, कजरारे व कजरारे तथा राधिका नाची रे आदि गानो पर जमकर लुप्त उठाया | फार्मेसी में छात्रों द्वारा साइंटिफिक मॉडल एवं स्टार्ट अप दर्शाये। जो फार्मेसी के छात्रों की दूरदर्शिता और विज्ञानं के प्रति रुझान को दर्शाता है यह पर्दिशित करता है की फार्मेसी को भविष्य उत्तम है|
सांस्कृतिक कार्यक्रम में फैशन शो का विनर एम बी ए ग्रुप, रनर अप एच आर आई एस टी ग्रुप , सोलो डांस छात्र ग्रुप का विनर कुशल राज, रनर अप यश सोलो डांस छात्रा विनर इशिका, रनर अप युक्ता, ग्रुप डांस छात्रा कीर्ति व रिद्धि, रनर अप सोनी एंड ग्रुप रहे। G - 20 प्रेसेंटेशन पर ऋषभ शर्मा, नितिका शर्मा, कार्तिके व प्रियांशु शर्मा नंदनी मानसी सयुक्त रूप से प्रथम रहे। स्पोर्ट्स छात्राओं में चैस आयुषी शर्मा, शॉटपुट में ख़ुशी सिंघल, डिसकस थ्रो में ख़ुशी सिंघल, 100 मीटर रेस में ख़ुशी, 200 मीटर रेस में तनु त्यागी, 400 X 100 रिले में तनु त्यागी, मिनाक्षी, नेहा, गरिमा, टग ऑफ़ वॉर में आयुषी शर्मा, साक्षी शर्मा, प्राची यादव, आर्ची रावत, प्रीती यादव, तप्पस्या त्यागी, तान्या सिसोदिया, विशाखा, ख़ुशी सिंघल, शिल्पांची त्यागी, बेडमिण्टेन डबल में आयुषी शर्मा व अंशु चोरीश्या प्रथम रहे। स्पोर्ट्स के छात्र में चैस में वैभव, शॉटपुट में निखिल, डिस्कस थ्रो में वसीम मालिक, 100 मीटर रेस में राशिद, 200 मीटर रेस में कुणाल गिरी, 400 X 100 रिले में अनुज, अमित तोमर अनिरुद्ध सैनी, निखिल पाल, क्रिकेट (विंनिग टीम) में अरमान, साहिल खान, सुदांशु, राशिद, नितिन, संदीप, धनन्जय, आमिर, योगेश, शिवम, सौरभ, लविश, पुनीत , प्रभात, अभिषेक, क्रिकेट मै मैन ऑफ़ दा सीरीज राशिद, क्रिकेट में हैट्रिक तनुष त्यागी, टग ऑफ़ वार में अनुभव कुमार, कृष्ण, सचिन, दीपांशु, दीपांशु राजपूत, रितिक नागर, पियूष, हर्ष, शिवम पांडेय, कपिल चौधरी व बेडमिण्टेन डबल्स में सूरज कुमार और कपिल प्रथम रहे। छात्राओं में बेस्ट अथीलिस्ट ख़ुशी सिंघल व छात्रों में वैभव त्यागी बेस्ट अथीलिस्ट रहे। तकनीकी इवेंट्स में क्लियर दा हर्डल तुषार त्यागी एंड टीम, ट्रेसर हंट के छात्राओं में श्रुति शर्मा (बी कॉम) वैभव (बी बी ए) कार्तिक चड्डा(बी कॉम) श्रुति त्यागी (बी कॉम) हर्ष त्यागी (बी कॉम) ट्रेसर हंट के छात्रों में हर्ष त्यागी (बी कॉम), अभिजीत (बी कॉम), अक्षय (बी कॉम), आदित्य (बी कॉम) , बिल्डिंग स्टैक में राहुल डी फार्म, लोगो डिज़ाइन में मिथलेश (एम सी ए), एम अस ऑफिस क्विज में प्रफुल पाठक, हैडर फुटेर चेंज ऑफ़ अन्य वेबसाइट में प्रियांशी (बी सी ए), सी ओ सी गेम में रितिक सिंह फार्मा क्विज में मयंक पाल, जय किरण, भानु, तनिष्का, फार्मा पेंटिंग में नितीश, अंजू पाल फार्मा प्लांटेशन में अमन सैफई, कार्तिके गर्ग लीगल डिबेट में विवेक चौधरी, अंकुर गुप्ता, रंगोली कॉम्पिटेशन में वैषणवी गोयल, सोनम गुप्ता, सर्किट मान्य में जीशान खान, आकाश किशोर सिंह, हु एम आई में रिशभ शर्मा (बी. टेक सी एस), मॉडल पर्सेन्टेशन में जीशान खान, आकाश किशोर सिंह ग्रीन शेल्टर में आकाश जैन, थ्री सी में कोमल, योगेंदर टॉवल आर्ट एंड नेपकिन फोल्डिंग में कोमल, योगेंदर अड़ मेड शो में ख़ुशी वर्षने (एम बी ए), शिवांगी चौधरी (एम बी ए) पास दा मैसेज में उत्कर्ष एंड टीम कोड वर्रिएर में अजय कुमार (बी. टेक सी एस), वेब आर्ट में हिमांशु शर्मा, (बी. टेक सी एस), फार्मास्यूटिकल फार्मूलेशन में संदीप , रागिनी, हर्ष, साइंटिफिक मॉडल्स में प्रिया चौहान रोबो वॉर में निकिता शर्मा एंड टीम ग्रुप डिस्कशन में एंड पी पी टी कॉम्पिटशन में रिषभ, निकिता, कार्तिके, प्रियांशु, नंदनी, मानसी दोनों सयुक्त रूप, रीड ए थोन में डिवीन - रॉबर्ट अस्सेम्ब्ल में शुभ शर्मा एंड टीम प्रथम रहे। साहित्य प्रोग्राम के ग्रुप डिस्कसन में कार्तिके निकिता, अभिषेक, शैली डिवीन तथा शुभ रिषभ स्वामी सयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे।
प्रोग्राम को सफल बनाने में डॉ अनिल त्यागी, डॉ एम के जैन, डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ नवनीत शर्मा, डॉ आर के राय, प्रो० सी एन सिन्हा, डॉ वरुण त्यागी, विनोद कुमार, रंजना शर्मा, श्रद्धा शूद , डॉ रुपांजलि आचार्य, डॉ मधु बाला, अलका बंसल, गौरव शर्मा, आदित्य त्यागी, डॉ पूजा अरोरा, डॉ अरविन्द राठौर, धर्मेंद्र कुमार, गुरविंद कंसल, पंकज किशोर, राज कुमार गौतम, गौतम भरद्वाज मोहित राणा, शरद बाजपाई, राजकुमार तेवतिया, आशुतोष दिवेदी, सचिन कौशिक, शबनम जैदी, राहुल शर्मा एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष
0 टिप्पणियाँ