गाजियाबाद: डीएम राकेश कुमार सिंह ने यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रस्ताव देने वाले जनपद के निवेशकों के साथ जीडीए सभागार में की महत्वपूर्ण बैठक, निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने में उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का अधिकारीगण करें तत्काल निस्तारण- राकेश कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जनपद गाजियाबाद के निवेशकों के द्वारा दिए गए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में निवेशकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कहा कि विगत माह लखनऊ में आयोजित होने वाले यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश भर में जनपद गाजियाबाद से सबसे अधिक निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए हैं,
इसलिए उद्योग से जुड़े हुए संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के लिए निवेशकों के सम्मुख जो परेशानियां आ रही हैं उनका तत्काल निस्तारण कराते हुए, निवेशकों के उद्यम की स्थापना कराई जाए ताकि जनपद गाजियाबाद के औद्योगिक विकास को और गति प्रदान की जा सके। जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक में निवेशकों एवं उद्यमियों की समस्याओं का बहुत ही गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यम की स्थापना में निवेशकों के सम्मुख आने वाली जो समस्याएं आज बैठक में रखी गई हैं, संबंधित अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की स्पष्ट मंशा है कि निवेशकों को उद्यम की स्थापना करने में अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े, इसके लिए निवेशकों को प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का सीधा लाभ अधिकारियों के द्वारा पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उक्त बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत प्राप्त निवेश प्रस्तावों के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों के अंतर्गत प्राप्त निवेश एवं रोजगार के अवसर का विस्तृत रूप से विवरण प्रस्तुत किया गया एवं उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की ऑनलाइन वेबसाइट upgis2023 के अंतर्गत संचालित निवेश सारथी पोर्टल पर निवेशको को फैसिलिटेशन फॉर्म भरने के संबंध में पीपीटी प्रस्तुत की गई। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शीघ्र ही ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत प्राप्त कुल निवेश के 40% निवेशकों को धरातल पर लाया जाना है जिसके लिए शासन द्वारा जनपद स्तर, मंडल स्तर एवं प्रदेश स्तर पर एमओयू क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है। एमओयू की फैसिलिटेशन हेतु जनपद स्तर पर उद्यमी मित्र भी तैनात किए जाएंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा विभाग बार हस्ताक्षरित एमओयू की समीक्षा की गई एवं किस किस विभाग में कितने एमओयू क्रियान्वित होने की स्थिति में है, की जानकारी ली गई तथा सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विभाग से संबंधित एमओयू से संपर्क कर उनके क्रियान्वयन में आ रही समस्या का शीघ्र निस्तारण कराएं एवं यदि कोई समस्या किसी अन्य विभाग से संबंधित है तो उसके संबंध में जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन समिति को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में जनपद के बृहद निवेशकों एवं उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, जिनके द्वारा भू उपयोग परिवर्तन से संबंधित प्रकरण बैठक में प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी द्वारा सभी निवेशकों की समस्याओं को विस्तृत रूप से सुना गया एवं उक्त समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं सभी निवेशकों एवं उद्यमियों को आश्वस्त किया गया कि यदि उनके एमओयू क्रियान्वयन के संबंध में कोई समस्या आ रही है तो वह शासन द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं वह समस्या संबंधित विभाग के पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी, जिसका जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन समिति के माध्यम से शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया कि गाजियाबाद के मास्टर प्लान 2031 के अंतर्गत चिन्हित ऐसी भूमि जो औद्योगिक प्रयोजन हेतु है की सूची तैयार कर उपायुक्त उद्योग को एवं औद्योगिक संगठनों को उपलब्ध करा दें एवं निवेशकों को सुझाव दिया गया कि उक्त भूमि में अपनी अपनी परियोजना लगाए जाने हेतु विचार कर सकते है। अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित एमओयू की प्रगति की सूचना तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बैठक में उपस्थित निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि आज जो सुझाव आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं, उनको शासन को प्रेषित किया जाएगा ताकि उन पर शासन स्तर से निर्णय लिया जा सके। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर नियोजक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव एवं अन्य विभागों के अधिकारियों तथा जनपद के उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*
0 टिप्पणियाँ