Hot Posts

6/recent/ticker-posts

निजी स्कूलों को कोर्ट के आदेश का पालन कर लौटानी होगी 15% फीस - जीपीए

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा 15 % फीस वापसी को लेकर हुई गहन चर्चा 
Ghaziabad : माननीय न्यायालय द्वारा कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 प्रतिशत फीस वापसी के आदेश को लेकर स्कूल प्रशासन , शिक्षाधिकारियों एवम अभिभावको के बीच रस्साकसी जारी है जहाँ निजी स्कूल कोर्ट और सरकार के आदेश को मानने के लिए तैयार नही वही जिला प्रशासन से लेकर शिक्षा अधिकारी भी 15 % फीस वापसी के आदेश का निजी स्कूलों से अनुपालन कराने में विफल साबित हो रहे है 15 % फीस वापसी पर रणनीति बनाने के लिए गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी के संजय नगर स्थित आवास पर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कोर्ट के आदेशानुसार कोरोना काल की 15 % फीस वापसी के आदेश का निजी स्कूलों द्वारा अवेहलना करने एवम किताब - कॉपी , स्टेशनरी एवम यूनिफार्म के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा की जा रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाने के लिए उपायों पर गहन चर्चा हुई गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि आज की मीटिंग में अभिभावको के हितो के लिए कुछ अहम निर्णय लिये गये जिसमे अभिभावको को उनके अधिकारों के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने , सरकार , जिला प्रशासन और शिक्षा अधिकारियों के माध्य्म से अभिभावको की 15 % फीस वापसी कराने और शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण पर अंकुश लगाने के लिए देशव्यापी आंदोलन तेज करने के लिए रणनीति बनाई गई गाज़ियाबाद परेंट्स एसोसिएशन से जुड़े सभी सैनिक शिक्षा क्रांति की इस लड़ाई को लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है हम चैन से बैठने वाले नही जब तक देश के प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा का सपना साकार नही होता हम सभी देश वासियों को आश्वश्त करते है कि शिक्षा के बढ़ते व्यवसाईकरण को अगर सरकारें इसी तरह नजरअंदाज कर बढ़ावा देती रही तो वो दिन दूर नही जब पर देश मे बड़े स्तर पर शिक्षा क्रांति के लिए आंदोलन देखने को मिलेंगे और गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन इसमें अहम भूमिका अदा करेगी । अब समय आ गया है कि निजी स्कूलों की बेतहासा लूट पर देश भर के अभिभावक एक जुट होकर आवाज उठाये और सरकार में बैठे नीतिनिर्धारकों के अंतर्मन को जाग्रत करे । मीटिंग में मनोज शर्मा ,अनिल सिंह , कौशल ठाकुर ,साधना सिंह , नरेश कुमार , धर्मेंद्र यादव , कौशलेंद्र सिंह , पवन शर्मा , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ