Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस में ऑनलाइन "इंटरनेशनल कांफ्रेंस -2023" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर में "इनोवेशन, एजिलिटी एंड सस्टेनेबिलिटी इन ग्लोबल बिजनेस एनवायरमेंट" विषय पर आधारित दो दिवसीय  ऑनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस -2023 का शुभारंभ दिनांक 28 अप्रैल 2023 को प्रातः 10 बजे किया जायेगा।  

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल श्री अजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी, गेस्ट ऑफ़ ऑनर प्रो.एस के जैन, पूर्व कुलपति, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, जम्मू, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ. रविशंकर, प्रोफेसर, आईआईटी दिल्ली, आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, निदेशक आई टी एस डॉ.वी एन बाजपई, कांफ्रेंस कन्वेनर डॉ मनोज कुमार झा द्वारा सम्पन्न किया जाएगा  । 

यह कांफ्रेंस 28 -29 अप्रैल (दो दिनों) तक चलेगा जिसमे देश व विदेश के विभिन्न भागो से भारी संख्या में   शिक्षाविद, बिज़नेस एग्जीक्यूटिव, शोध कर्त्ता, सरकारी प्रतिनिधि एवं नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि भाग लेंगे और शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस कांफ्रेंस में क्रमशः दो प्लैनरी सेशन व चार सत्र फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिसोर्स एवं जनरल मैनेजमेंट विषयो पर आयोजित किये जायेंगे जिसमे शोधकर्ता अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे और उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए सम्मानित किये जायेंगे।
प्रथम प्लेनरी सत्र श्री रवि रंजन मिश्रा, निदेशक (सलाहकार सेवाएं),आईएफसीआई लिमिटेड, भारत सरकार,नयी दिल्ली, डॉ वी के गुप्ता,आईआईएम इंदौर, डॉ प्रो.जी श्रीधर, आईआईएम कोझिकोड, डॉ पीयूष सिन्हा,डायरेक्टर-एडवाइजरी एंड रिसर्च व पूर्व प्रोफेसर,आईआईएम अहमदाबाद तथा प्रो. के एम बहारुल इस्लाम, आईआईएम काशीपुर व विजिटिंग प्रोफेसर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स भाग लेंगे। 

द्वितीय सत्र में प्रो.जस्टिन पॉल,प्प्यूर्टो रिको यूनिवर्सिटी, यूएसए, डॉ त्रान थी होंग न्गोक,एन जियांग यूनिवर्सिटी, वियतनाम, प्रो.एलेक्स तबारोक,जॉर्ज मेंशन यूनिवर्सिटी,फेयरफैक्स, वर्जीनिया, प्रो. डेविड विटेनबर्ग, प्रबंधन,आई एस एम ई कॉलेज,मुंबई, प्रो.एड्रियाना बर्लिया-शियोपोइउ,क्रायोवा विश्वविद्यालय,रोमानिया, प्रो.आई एम रोथगीसर, निदेशक,एसीसीईडीयू, यूनिवर्सिटी एंड्रेस बेल,पेरू, प्रो आर्क जी वुडसाइड, बोस्टन कॉलेज, यूएसए इस परिचर्चा में भाग लेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ