नोएडा : वेस्ट के एक मूर्ति गोल चक्कर एवं ग्रेटर नोएडा ईस्ट के सिरसा गोल चक्कर से दो ग्रुप में आज सुबह 10:00 बजे सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने अपने अपने इलाके के गांवों में जबरदस्त प्रचार करते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली ग्रेटर नोएडा वेस्ट पर एक मूर्ति गोल चक्कर पर मोटरसाइकिल रैली का उद्घाटन किसान सभा के संरक्षक श्री राजेंद्र नागर पूर्व प्रधान एवं पूर्व बार अध्यक्ष ने झंडी दिखाकर किया इसी तरह सिरसा गोल चक्कर पर मोटरसाइकिल रैली को घोड़ी गांव के प्रधान तेजपाल सिंह एवं किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने रवाना किया रैली खानपुर सिरसा घंघोला मायेचा जुनपत
थापखेड़ा पाली पतवारी रोजा जलालपुर सादुल्लापुर वैदपुरा सुनपुरा सैनी खेड़ी भनौता शयोराजपुर खोदना खुर्द एवं क्षेत्र के अन्य गांवों में 25 तारीख के प्राधिकरण पर महापड़ाव के अपीली पर्चे को बांटते हुए निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली में शामिल दोनों ग्रुप लगभग 1:00 बजे प्राधिकरण दफ्तर के सामने इकट्ठे हुए और जमकर 10% आबादी प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा आबादियों की लीज बैक रोजगार एवं अन्य मुद्दों पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। रैली के समापन के अवसर पर जगबीर नंबरदार एवं वीर सिंह नागर ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा किसानों का लगातार अहित किया गया है जिस कारण किसानों में भारी रोष है किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि मुआवजा वृद्धि ₹375 किसानों के साथ भारी मजाक है किसानों में इसे लेकर भारी नाराजगी है किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारे सामने एकजुट होने के अलावा कोई रास्ता नहीं है 10% आबादी प्लाट नहीं देना किसानों के साथ नाइंसाफी है प्राधिकरण द्वारा धोखाधड़ी की गई है वादाखिलाफी की गई है 25 तारीख को सभी किसानों से भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों सहित महापड़ाव में तब तक प्राधिकरण पर रहने का आह्वान किया गया है जब तक कि किसानों की उक्त सभी समस्याएं हल नहीं हो जाता रैली में मुख्य रूप से बिजेंद्र, चमन मास्टर लुकसर, अजय पाल रामपुर फतेहपुर इंदरजीत, पप्पू प्रधान यतेंद्र मैनेजर मायेचा राजेंद्र भाटी घंघोला मनोज प्रधान खानपुर जगबीर नंबरदार गवरी मुखिया सुरेश यादव महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर अशोक आर्य प्रशांत भाटी, मोहित नागर सतीश नागर दीपक नागर जोगिंदर प्रधान तेजपाल प्रधान संदीप भाटी यतेंद्र अजय पाल भाटी एवं अन्य सैकड़ों किसान एवं नौजवान शामिल रहे। भवदीय डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर
0 टिप्पणियाँ