बागपत, उत्तर प्रदेश। बागपत शहर में खाटू श्याम जी के संकीर्तन महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली एनसीआर से आये हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। संकीर्तन महोत्सव में राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। आने वाले अतिथियों का मोती की माला व पटका पहनाकर तथा खाटू श्याम जी का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। खाटू श्याम जी के संकीर्तन महोत्सव में देश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने भाग लिया। वृंदावन से आये रसिक संत बाबा चित्र व विचित्र जी महाराज, मध्य प्रदेश से आयी अधिष्ठा और अनुष्का, खतौली से आये नरेश शुभम, मनोज शर्मा, शिवम आदि ने अपने भजनों से उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को खाटू श्याम जी की भक्ति में डूबो दिया। मंच का संचालन गुलशन खन्ना द्वारा किया गया। खाटू श्याम संकीर्तन के सफल और निर्विध्न पूर्ण होने पर खाटू श्याम कार्यकारिणी के प्रकाशवीर चौधरी, अमित चन्दोरिया, लविन्द्र गोपाल, ललित शर्मा आदि ने जिलाधिकारी बागपत डा राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजय वर्गीय, एडीएम बागपत प्रतिपाल चौहान, एएसपी मनीश मिश्र, एसडीएम बागपत पूजा चौधरी, सीओ बागपत विजय चौधरी सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। संकीर्तन महोत्सव में छप्पन भोग सेवा व चूरमा प्रसाद सेवा का सौभाग्य रोहताश गुप्ता, अंकित शर्मा, विजय कुमार, सूर्यप्रकाश चौहान, सुनील गर्ग काठा, सौरव गुप्ता, अस्तित्व गर्ग, अर्पित कुमार, कमल वशिष्ठ, देवांशी ट्रेडर्स को मिला। फूलों व एलईडी की व्यवस्था अमित श्याम प्रेमी की और से की गयी। इस अवसर पर राजीव गर्ग, मनीष गर्ग, सचिन गर्ग, अमन गर्ग आदि द्वारा मीठे पानी की प्याऊ लगाकर पुण्यलाभ लिया गया। खाटू श्याम हरिकीर्तन मण्ड़ल ने संकीर्तन में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं व भोजन, पानी आदि से उनकी सेवा करने वाले खाटू प्रेमियों का आभार व्यक्त किया व खाटू श्याम से सभी के मंगल की कामना की और भूल-चूक के लिए क्षमा प्रार्थना की। संकीर्तन में नीरज नैन, नीरज वर्मा, डॉ नरेन्द्र, डॉ मनीष, वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, अशोक कुमार पावला, अरविन्द गोयल, एडवोकेट आशुतोष अग्रवाल, सुजीत लखेरा, कपिल गुप्ता कन्हैया, आकाश सेठी, सुनील मित्तल बड़ौत, खेकड़ा से नरेश शर्मा, अजय शर्मा, दीपक शर्मा, अंकुश जैन सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ