Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका में प्रचंड बहुमत से जीतेगी भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव : पं.सोनिया ललित शर्मा, भाजपा नेत्री

लोनी- आज लोनी नगर पालिका के अलग-अलग वार्डों से मातृशक्तियां भाजपा नेत्री पं.सोनिया ललित शर्मा जी के आवास पर पहुँची। सभी मातृ शक्तियों ने कहा कि लोनी नगर पालिका के चुनाव में हम सभी आपके साथ हैं एवं हम अपने वार्डों की कालोनियों में रहने वाली सभी बहन को भी जागरूक करने की कार्य कर रहीं हैं। हम सभी चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी आपको टिकट देकर अपना प्रत्याशी चुनें। और हम आश्वासन देते हैं कि लोनी नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी क्योंकि आपका परिवार पिछले कई वर्षों से जनता की सेवा कर रहे हैं। आपके ससुर बच्चों शर्मा प्रधान व पति पंडित ललित शर्मा जी भी भारतीय जनता पार्टी में कई वर्षों से अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी निभाते हुए आए हैं।
*आवास पर पहुँची मातृशक्तियों का आभार जताते हुए भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने कहा :*
*मैं आप सभी माताओं और बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूँ। जो आप सभी ने हमें समर्थन देते हुए अपनी बातें रखी। टिकट भारतीय जनता पार्टी किसको देगी यहां पार्टी का निर्णय होगा। पार्टी जिसको टिकट देंगी हम सभी उसको चुनाव लड़वाएगे और लोनी नगर पालिका में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। अगर पार्टी हमें टिकट देती हैं तो मैं और मेरा परिवार आपको विश्वास दिलाता हैं कि लोनी नगर पालिका का एक-एक वार्ड सुंदर और स्वच्छ होगा। सम्पूर्ण प्रदेश में सबसे सुंदर हमारी नगर पालिका होंगी।*
*लोनी नगर पालिका के लक्ष्मी गार्डन में भाजपा नेत्री पंडित सोनिया ललित शर्मा ने गारमेंट्स शॉप का किया उद्घाटन*
लोनी नगर पालिका के लक्ष्मी गार्डन में राहुल कौशिक की गारमेंट्स शॉप का रिबन काटकर भाजपा नेत्री ने उद्घाटन किया एवं व्यापार में तरक्की करने के लिए शुभकामनाएं दी।
*उद्घाटन के उपरांत भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने कहा :*

*मैं राहुल कौशिक जी एवं आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूँ। साथ ही भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप अपने व्यापार में खूब तरक्क़ी करें। आज देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा व्यापारियों को बहुत सहूलियत व सुरक्षा दी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर वर्ग का व्यापारी आज बहुत खुश एवं सुरक्षित हैं। आज देश तरक्क़ी के पथ पर अग्रसर हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ