Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया

Ghaziabad : कमपोजिट विद्यालय रघुनाथपुर विकास क्षेत्र रजापुर जनपद गाजियाबाद में बच्चों का कक्षा-1 से लेकर कक्षा- 8 तक प्रथम ,द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण के साथ रिजल्ट कार्ड देकर सम्मान किया गया कक्षा -8, अनुष्का प्रथम, सोनिया द्वितीय , अक्सा तृतीया, कक्षा -7- रितेश प्रथम ,अभिषेक द्वितीय, रीत तृतीय, कक्षा -6 राधिका प्रथम ,अलीना द्वितीय ,दीपिका पाल तृतीय, कक्षा -5, निहाल प्रथम, कृष्णा द्वितीय, आरिस तृतीय ,कक्षा 4- तनीषा प्रथम, वंश शर्मा द्वितीय ,खुशी शर्मा तृतीय ,कक्षा- 3 ,यस प्रथम ,कृष्णा द्वितीय, पवित्रा तृतीय, कक्षा -2 कृष्णा प्रथम, शिवन्या द्वितीय, अभी तृतीय, कक्षा -1 माही प्रथम ,हर्षिता द्वितीय, समसुद्दीन तृतीय ,स्थान प्राप्त किया विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थिति, योगदान, सेवा कार्य करना, स्वच्छता, आज्ञाकारी शिष्य ,को भी मेडल पहनाकर सम्मान दिया गया इस अवसर पर नीरज कुमार ग्राम प्रधान योगेंद्र कुमार प्रधानाध्यापक ,उमाशंकर यादव ,डॉ प्रवीण कुमार, सुनीता रानी, सरला रसानिया, राकेश, दीपक ,वीरेंद्र सिंह, उपस्थित रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ