Ghaziabad : एचआरआईटी ग्रुप आफ इंन्स्टीटयूटशन के क्रिकेट ग्राउन्ड में चल रहे प्रीमियम लीग आफ इमर्जिंग प्लेयर टूर्नामेंट में 3एस क्रिकेट एकेडेमी और नोएडा वन्डरस के बीच से टूर्नामेंट का आगाज हुआ इस मैच में 3एस ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 40 ओवरों में 248 रन का लक्ष्य रखा। नोएडा वन्डरस लक्ष्य का पीछा करते हुये 202 रन पर आल आउट हो गयी। 3एस ने यह मैच 46 रनो से अपने नाम कर लिया इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच आयुषमान यादव ने 133 गेंदो पर 28 चैक और 11 छक्के लगाकर 192 रन बनायें और 3 बहुमूल्य विकेट भी लिये 3एस के चहक भारद्ववाज ने 6 ओवर में 3 विकेट प्राप्त किय इस मैच में देवांश यादव, वर्चस्व मलिक, प्रगुण भारद्ववाज, गर्व और गर्वित का विशेष सहयोग रहा। एच आर आई टी कॉलिज के चेयरमैन माननीय सांसद राज्य सभा डॉ० अनिल अग्रवाल ने बच्चो को मैन आफ द मैच की पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित 3एस के संस्थापक श्यामसुन्दर शर्मा कोच नमन शर्मा, गौरव सिंह, सौरभ गोयल, पियूष नेगी का विशेष सहयोग रहा। कॉलिज के स्पोर्टस टीचर विनोद कुमार और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण जी का भी सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ