Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा को ब्राहमणों की अनदेखी नहीं करनी चाहिये बीके शर्मा हनुमान

गाजियाबाद विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि आशा शर्मा निवर्तमान मेयर है और अपने अच्छे काम के आधार पर पुनः मेयर का टिकट मांग रही है आज वैश्य समुदाय के 03 जनप्रतिनिधि है जिसमें 01 सांसद और 02 विधायक वर्तमान में है और अब मेयर की सीट भी वैश्य समुदाय को दिये जाने की चर्चा चलायी जा रही है तो क्या सारा गाजियाबाद वैश्य समुदाय के नाम हो जायेगा। अतः भाजपा नेतृत्व से हमारी अपील है कि ब्राहमण की सीट ब्राहमण से ने छीनी जाये। ब्राहमण भाजपा के पूरी तरह साथ है इसलिए भाजपा ब्राहमणों के साथ अनदेखी न करे। आशा शर्मा का जनाधार भी गाजियाबाद में बहुत अच्छा है। नगर निगम को स्वच्छता में हिन्दुस्तान में 367वें नं0 से 12वें नं0 पर लेकर आयी है और उत्तर प्रदेश में नं0 01 पर लेकर आयी है इसलिए उनका कार्य, उनका जनाचार और उनकी लोकप्रियता को ध्यान में रखकर उनको पुनः टिकट देना चाहिये। मैं सारे ब्राह्मण समुदाय का भाजपा से निवेदन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ