नोएडा, पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित कई मांगों को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में वेंडर्स का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि प्राधिकरण का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है कई वेंडर्स को दुकान लगाए कई हफ्ते बीत गए हैं और उनके घर में खाने के लिए कुछ नहीं बचा है तथा बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है लेकिन बेशर्म प्राधिकरण को वेंडर्स की पीड़ा का एहसास नहीं हो रहा है।
धरने में आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार अवकाश होने के कारण आंदोलनकारी भी अवकाश पर रहेंगे और सोमवार 24 अप्रैल 2023 को धरना स्थल पर बड़ी आमसभा होगी जिसे सीटू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद कॉमरेड तपन तपन सेन संबोधित करेंगे। उन्होंने सभी वेंडर से भारी संख्या में 24 अप्रैल को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचने की अपील किया।
प्रदर्शन को सीटू नेता नरेंद्र पांडे, वेंडर्स के प्रतिनिधि विनीता राघव, सतीश, मोतीलाल, बृजेश कुमार, रमाशंकर पाल, रामेश्वर स्वामी, राकेश, चंदन, फतेह सिंह, अमित रस्तोगी आदि ने संबोधित किया और कहा कि मांगें पूरी होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने 24 अप्रैल 2023 को प्रातः 10:00 बजे तक सभी वेंडर्स से एकजुट होकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा धरना स्थल पर पहुंचने की अपील किया।
0 टिप्पणियाँ