गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 15 % फीस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने गाजियाबाद के विजय नगर क्षेत्र में इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा प्रदेश के निजी स्कूलों को कोरोना काल की 15 प्रतिशत फीस वापसी के आदेश और निजी स्कूलों द्वारा 15 % फीस वापसी को लेकर डाली गई पुर्निविचार अर्जी रिव्यू एप्लीकेशन कोर्ट द्वारा खारिज करने की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया इस जागरूकता अभियान में काफी संख्या में अभिभावको ने हिस्सा लिया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन सचिव अनिल सिंह ने माननीय न्यायालय और प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15 % फीस के आदेश के बारे में पेरेंट्स को विस्तृत रूप से जानकारी दी अभिभावको को इस जागरूकता अभियान के माध्य्म से बताया गया कि फीस वापसी को लेकर कैसे स्कूल को प्राथर्ना पत्र देना है और इसका अनुपालन नही करने पर किस अधिकारी से शिकायत करनी है जागरूकता अभियान में हिस्सा लेने वाले अभिभावको ने एक सुर में आवाज उठाते हुये कहा कि मोदी - योगी जी सुनो पुकार 15 प्रतिशत फीस वापस कराये सरकार , शिक्षा है व्यापर नही ये लूट हमे स्वीकार नही अभिभावको ने पूरे जोश के साथ इस जागरूकता अभियान में हिस्सा लिया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि प्रदेश के निजी स्कूलों को अब कोरोना काल की 15 % फीस लौटानी ही होगी क्योकि इलाहाबाद हाइकोर्ट द्वारा इनकी पुर्निविचार अर्जी रिव्यू एप्पलीकेशन को खारिज कर दिया गया है जिसके लिए प्रदेश के समस्त अभिभावक माननीय न्यायालय का धन्यवाद करते है हमे अंदेशा है कि इस 15 % फीस वापसी के आदेश पर रोक लगवाने के लिए निजी स्कूल संचालक सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते है जो नही करना चाहिए में गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और समस्त अभिभावको की तरफ से प्रदेश के निजी स्कूलों से अपील करती हूँ कि अपनी हठधर्मिता छोड़कर अभिभावको की 15 % फीस वापस करे क्योकि अभिभावक भी उनके ही परिवार का हिस्सा है जीपीए अभिभावको को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के लिए जागरूकता अभियान चलाती रहेगी और जीपीए प्रत्येक अभिभावक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ।
0 टिप्पणियाँ