गाजियाबाद: मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह द्वारा गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) फंड से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का किया गया शिलान्यास, 1 अप्रैल, 2023 को मा0 सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह जी द्वारा गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र में गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) फंड से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। पर्यावरण,
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली में दिल्ली एन0सी0आर0 क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के सम्बन्ध दिये गये निर्देशों के क्रम में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगर में स्थापित आद्यौगिक क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिये अंकन 12908.28 लाख रुपये के 37 विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो प्रस्ताव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली को प्रेषित किये गये थे। मा0 केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 जनरल वी0के0 सिंह जी के नेतृत्व एवं प्रयास स्वरूप पर्यावरण मंत्रालय द्वारा निर्माण कार्यों की परियोजनाओं की बैठक आहूत कर तथा विडियों कॉफेसिंग के माध्यम से समीक्षा व परीक्षण कर नगर निगम गाजियाबाद द्वारा किये गये अथक प्रयासों के उपरान्त 37 निर्माण कार्यों में से पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) के अन्तर्गत 08 निर्माण कार्यों को सम्पादित कराये जाने हेतु अंकन 15.79 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी, पर्यावरण मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त गाजियाबाद नगर निगम द्वारा उक्त कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण करते हुये कार्यो का सम्पादन प्रारम्भ किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) के अन्तर्गत कराये जाने वाले निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के उपरान्त 08 औद्योगिक क्षेत्र में यातायात की आवागमन सुविधाजन रूप से होगा तथा क्षेत्र की वायु में हो रहे प्रदूषण के स्तर में भी काफी कमी होगी। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पर्यावरण संरक्षण प्रभार (ईपीसी) निधि के अन्तर्गत कराये जाने हेतु स्वीकृत कार्यों में वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट सं0 डी-32 से सी-18 तक 254.44 लाख रुपये की लागत से 650.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सड़क का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट सं0 2 सी-18 से यदु गैस ऐजन्सी तक 94.43 लाख रुपये की लागत से 240.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सडक का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट सं0 46/3 से 51/2 (एस0आर0बी0सी0 मशीन कम्पनी से अमृता स्टील) तक 373.18 लाख रुपये की लागत से 1005.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सड़क का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट सं0 350/2 से 4051 (आर0एम0सी0 प्लांट से सम्पल लोजिस्टिक कम्पाउन्ड नं0-52, दिल्ली प्रेस रास्ता) तक 228.01 लाख रुपये की लागत से 535.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सड़क का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट सं0-52 से 37 (अपट्रान पावर ट्रोनिक्स लिमिटेड वाले मार्ग) तक 137.72 लाख रुपये की लागत से 280.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सडक का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वसुन्धरा जोन के अन्तर्गत साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट- 04 में प्लाट संख्या सी-5 से सी-13 (श्रीट्रान पावर ट्रोनिक्स लिमिटेड वाला मार्ग) तक 133.78 लाख रुपये की लागत से 360.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सड़क का आर0सी0सी0 एवं साईड पटरी का इण्टरलाकिंग टाईल्स द्वारा सुधार कार्य। वार्ड 24, बुलन्दशहर रोड इण्ड0 एरिया में रोड नं0-02 पर सी0-219 व सी0-216 के सामने 54.25 लाख रुपये की लागत से 120.00 मीटर लंबी आर0सी0सी0 से सड़क मरम्मत का कार्य। वार्ड-25 इण्डस्ट्रीयल एरिया में एन0एच0- 09 से (राठी रोड) शराब ठेका कोटगांव फाटक के पास तक 83.15 लाख रुपये की लागत से 795.00 मीटर लंबी क्षतिग्रस्त सड़क का डैन्स द्वारा सुधार का कार्य। इस शिलान्यास कार्यक्रम में साहिबाबाद के मा0 विधायक सुनील शर्मा, महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त नितिन गौड़, साहिबाबाद के औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश मित्तल, राजेंद्र शर्मा, अजीत तोमर, पार्षद हिमांशु चौधरी, पार्षद विनय चौधरी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।*
0 टिप्पणियाँ