Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा " मेरिट एंड परफॉरमेंस अवार्ड " का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा  
 12 अप्रेल को अपराह्न 4 बजे से " मेरिट एंड परफॉरमेंस अवार्ड " का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारम्भ परंपरागत डीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ। संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष अकादमिक उपलब्धि के लिए शीर्ष 10 छात्रों को "मेरिट अवार्ड" से सम्मानित किया जाता है साथ ही जो छात्र विगत सत्र की अपेक्षा अगले सत्र में अच्छी उपलब्धि एवं स्थान प्राप्त करते हैं उनमे से शीर्ष 10 छात्रों को भी "परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट" अवार्ड से नमाजा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर अकादमिक प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित करना एवं संस्थान में अनुकूल शैक्षणिक वातावरण विकसित करना है।  

सत्र (2022 -24) द्वितीय ट्राइमेस्टर के प्रिया ,मो अमान, तनिषा, हिमांशु श्रृष्टि, विनीत, यशिका,अविनाश , पूर्वी और याचिका को "मेरिट अवार्ड" प्रदान किया गया साथ ही इसी सत्र के द्वितीय ट्राइमेस्टर में विगत ट्राइमेस्टर की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रिया, तंजिल, सोहैल, शुभांशु, अंजली, शिखर, प्रीतम, लवली, अंजली कुमारी, क्रूतना एवं सिद्धार्थ को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
 सत्र (2021 -23) के पंचम ट्राइमेस्टर में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु नंदिनी, महिमा, साक्षी, अविनाश, रूपाली, अजीत, गौरव, पापिया, शिवानी एवं तुषार को " मेरिट अवार्ड " से सम्मानित किया गया।
इसी सत्र में पंचम ट्राइमेस्टर की अपेक्षा छठे ट्राइमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन हेतु महिमा, राकेश, सौरभ, रूपाली, अर्पण, चेतना, दिव्या, प्रियांशी, सौरभ, श्रुति, अक्षय एवं साक्षी को परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की तथा सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाए दी। आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने सभी छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक (पी आर ) श्री सुरेंद्र सूद जी ने अवार्ड सेरेमनी के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला और छात्रों का उत्साह वर्द्धन किया।निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला ने छात्रों का मार्ग दर्शन किया और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल ने छात्रों को बधाई दी और अच्छे भविष्य की कामना की। 
 इस दौरान स्टेज पर छात्रों के अभिभावक भी आमंत्रित किये गए और उन्होंने भी अपनी प्रसन्नता जाहिर की । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ