Ghaziabad : हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल पटेल मार्ग में एक यज्ञ का आयोजन रखा गया अश्विनी बत्रा ने सभी बच्चों के को साथ में बिठाकर हवन कराया योग क्षेम के संस्थापक राकेश शर्मा जी वहां पर पहले बच्चों को योग सिखाया करते थे और यज्ञ भी किया करते थे वहां पर उपस्थित थे उन्होंने वहां पर कहा कि यहां अमावस्या और पूर्णिमासी के दिन यज्ञ होना चाहिए और उसमें वह सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि जो शिक्षिका यहां पर हवन कराएगीं उसे वह ₹500 देंगे और हवन सामग्री का इंतजाम कर देंगे और बच्चों को हवन सिखाया जाए जो बच्चा यज्ञ
करना सीकर स्कूल में यज्ञ कर आएगा उस बच्चे को भी ₹500 दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त स्कूल में पंचम एवं चतुर्थ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया पंचम क्लास की कुमारी वैष्णवी जो प्रथम स्थान पर थी उन्हें ₹1000 कुमारी वर्षा जो द्वितीय स्थान पर थी उन्हें ₹500 और कुमारी शिवानी जो तृतीय स्थान पर थी उन्हें ₹200 देकर सम्मानित किया गया कक्षा चतुर्थ क मास्टर सोनू जो प्रथम स्थान पर थे उन्हें ₹1000 मास्टर आयुष जो सेकंड स्थान पर थी उन्हें ₹500 और मासी एक मास्टर कार्तिक जो तृतीय स्थान पर थे उन्हें ₹200 लेकर देकर सम्मानित किया गया दयानंद बाल मंदिर स्कूल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल है जहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ और भी संस्कारों और भी अपनी संस्कृति अवगत कराया जाता है वहां के सभी बच्चों को यज्ञ के मंत्र कंठस्थ थे जो वह यज्ञ के समय बराबर सबके साथ बोलते रहे और एक अनुशासन में रहकर उन बच्चों ने सबके साथ यज्ञ किया और अंत में सभी बच्चों को अतिथियों को और स्कूल की सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं और वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया इस समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य शोभा माथुर का विशेष योगदान रहा उप प्रधानाचार्य प्रेमलता वर्मा उन्होंने वहां की सारी प्रबंध को संभाल रखा था और सभी शिक्षिकाओं शिक्षिका रितिका गोस्वामी, पूजा, प्रीति शर्मा और पूनम शर्मा सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे रही इसके अतिरिक्त राकेश शर्मा, दयाशंकर गुप्ता, नरेंद्र आर्य राजेंद्र पाल सब्बरवाल, सुमित जैन अश्विनी बत्रा, श्री पाल आर्य अपर्णा शर्मा योग शिक्षिका अर्चना शर्मा वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित थे योग शिक्षिका अर्चना शर्मा ने वहां पर कहा कि वह सप्ताह में 1 दिन वहां बच्चों को योग के साथ-साथ महीने में 1 दिन यज्ञ भी कराया करेंगी।
इसके अतिरिक्त स्कूल के कार्यभार को संभालने में मामचंद कौशिक और चित्रा कौशिक का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ