Ghaziabad : विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि जालियाँवाला बाग हत्याकांड- 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियाँवाला बाग में एक जनसभा आयोजित करने की घोषणा की गई। लोगों को वहाँ एकत्रित होने दिया गया। जब लोग हजारों की संख्या में इकट्ठे हो गए तो वहाँ जनरल डायर बख्तरबंद गाड़ियों तथा सेना के साथ जा पहुंचा। उसने बिना किसी चेतावनी के निहत्थे व शांतिमय लोगों पर गोलीबारी करने का आदेश दे दिया। मरने वाले भारतीयों की संख्या बहुत अधिक थी। ऐसा करने के पीछे जनरल डायर का उद्देश्य अनैतिक प्रभाव पैदा करना व सत्याग्रही लोगों के मनों में आतंक तथा भय की भावना भरना था। इतनी भारी संख्या में निर्दोष लोगों की हत्या के कारण गाँधी जी ने असहयोग आन्दोलन चलाया इस पवित्र तीर्थ पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन अमर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आइए ! उन सभी पुण्यात्माओं को याद करते हुए एक बार आकाश की ओर देख कर हम उन्हें अपना कृतज्ञ प्रणाम प्रेषित करें।
🇮🇳️
0 टिप्पणियाँ