बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत को गौरवान्वित करने वाले खेकड़ा के प्रसिद्ध उद्योगपति और प्रमुख समाजसेवी लाला नगीनचन्द जैन को विश्व प्रसिद्ध त्रिलोक तीर्थ धाम बड़ागांव के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन स्यादवाद ट्रस्ट त्रिलोक तीर्थ परिवार द्वारा अपने सर्वोच्च सम्मान दानवीर व स्यादवाद रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया और उनको त्रिलोकतीर्थ परम संरक्षक पद पर मनोनीत किया। त्रिलोक तीर्थ धाम के प्रबन्धक त्रिलोक चन्द जैन ने बताया कि लाला नगीनचन्द जैन ने जहॉं एक और अपने समाजसेवी कार्यो से इंसानियत को गौरवान्वित किया है, वहीं दूसरी और उनकी पत्नी और बेटियां भी लाला नगीन चन्द जैन के दिखाये रास्ते पर चलते हुए जैन धर्म को आगे बढ़ाने और नेक कार्य करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। त्रिलोकचन्द जैन ने बताया कि लाला नगीनचन्द जैन की सभी बेटियों ने स्यादवाद जैन एकेडमी की पीछे पूर्व दिशा में स्थित अपनी ढाई बीघा बेशकीमती जमीन और पांच लाख रूपये की धनराशि श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन स्यादवाद ट्रस्ट को दान की है, जिसके लिए ट्रस्ट उनका आभार व्यक्त करता और उनका अभिनन्दन करता है। इस अवसर पर लाला नगीन चन्द जैन की धर्मपत्नी सरला देवी जैन, उनकी बेटियों, दामादों, भाईयों सतीश जैन व सुमत जैन, मित्रों का भी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन स्यादवाद ट्रस्ट द्वारा अभिनन्दन किया गया और उनको सम्मानित किया गया। लाला नगीन चन्द जैन ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय लाला विशम्बर सहाय, माता श्राविकारत्न शान्तिदेवी, अपने गुरूओं, बच्चों और सहयोगियों को दिया। बताया कि उनके हर नेक कार्यो में उनकी धर्मपत्नी सरलादेवी जैन, उनकी बेटियां व दामाद अलका जैन अरूण कुमार जैन शामली, रश्मि जैन राजेश जैन रेवाड़ी, राखी जैन संदीप जैन पंचकूला, सोनिया जैन विकास जैन अशोकविहार दिल्ली, मोनिका जैन अमित जैन सोनीपत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवीन जैन गिरनार टैक्सटाईल वाले हाल निवासी दिल्ली, त्रिलोक तीर्थ के राष्ट्रीय प्रचार-प्रसार मंत्री श्यामलाल जैन दिल्ली, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, दिल्ली से महेन्द्र कुमार जैन, इंद्रेश जैन, सुशील जैन, महेन्द्र पार्षद, जितेन्द्र, अनिल, मुजफ्फरनगर से प्रवीन जैन, बड़ौत से रमेश जैन व प्रमोद जैन, नगेन्द्र गोयल जैन स्यादवाद इंस्टीटयूट, गोकुल चन्द, शिखरचन्द जैन बागपत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ