Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ITS. में एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट एवं बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन

Ghaziabad : आई. टी. एस मोहन नगर एवं आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमैंट, मोहन नगर, ग़ाज़िआवाद द्वारा 21 अप्रैल 2023 को प्रातः 9.30 बजे से " चेंजिंग डाइमेंशंस ऑफ एंटरप्रेनियोरशिप : इनोवेशंस, टेक्नोलॉजी एंड स्टार्टअप्स " विषय पर एंटरप्रेन्योरशिप सम्मिट एवं बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि मि पंकज कंकर, सी आई पी ओ, रिलायंस रिटेल एंड फॉर्मर सी टी ओ लेंस कार्ट डॉट कॉम गेस्ट ऑफ़ ऑनर मिस सोनल मेहता , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिजर्जेंट इंडिया लि एवं श्री शिव कुमार, कीनोट स्पीकर मि नीलाभ पाठक, प्रोग्राम मैनेजर, स्टार्ट अप एंड इनक्यूबेशन सेंटर, आई आई टी कानपुर, आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चढ़ा, निदेशक डॉ. वी एन बाजपेई, आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की निर्देशिका डॉ तिमिरा शुक्ला एवं सम्मिट कन्वेनर डॉ पुनीत कुमार द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न किया जायेगा।
तत्पश्चात " एंटरप्रेनियरशिप ग्रोथ एंड कॉम्पेटेटिवनेस" विषय पर पैनल डिस्कशन सेशन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रो सी के सभरवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, आई एस के बायो साइंस इंडिया प्रा लि, मि अमरदीप बाजपेई, फाउंडर, वेबिसडम ग्रुप, मि सचिन गांधी, फाउंडर एंड सी ई ओ हेल्थकोपिया फाउंडेशंस, मिस नीतू मोहनका, फाउंडर - वी राइज, स्टार्ट अप, इनेबलर - विरिडियन, मि रमिंदर पाल सिंह बक्शी, फाउंडर, द आर्ट कॉलिनेयर, द बैंकिंग ग्रुप एवं मि संतोष श्रीवास्तव, फाउंडर एंड सी ई ओ, फ्रेंचाइज एंड बिज़नेस नाउ (इंडिया) लि एंड के एस के टी एग्रो मार्ट प्रा लि सत्र को संबोधित करेंगे।

भोजनावकाश के बाद बिजनेस प्लान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें मि अरुणोदय बाजपेई सी ओ ओ, आई आई एम लखनऊ एंटरप्राइज, इनक्यूबेशन सेंटर एवं मि प्रवीण कपूर, कोफाउंडर एंड सी ई ओ बे बॉस टेक्नोलॉजी एल एल पी, ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम जज की भूमिका निभाएंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ