Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0 टी0 एस0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी0 फॉर्मा0 के छात्रों ने फेयरवेल दिवस ’’ आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स ’’ में मचायी धूम

Ghaziabad : आई0 टी0 एस0 दी - एजुकेशन ग्रुप द्वारा संचालित आई0 टी0 एस0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुरादनगर में  10 मई को फेयरवेल दिवस ’’आरैक्सैपसनल ग्रेजुएट्स ’’ मनाया गया। जिसमें डी0 फार्मा0 के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्रों को फेयरवेल पार्टी दी गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डॉ.एस.सदीश कुमार ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान करके किया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 एस. सदीश कुमार ने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा, नौकरी, एन्टरप्रिनोअर तथा स्वयं का मेडिकल स्टोर खोलने आदि के लिए संस्थान को छोड़ने के बाद भी संस्थान के सम्पर्क में रहना चाहिए। जिससे कि छात्र संस्थान के अध्यापकों से सलाह ले सकें यह उनके भविष्य में उन्नति में सहायक होगा।
कार्यक्रम में सोलो सिंगिंग, ग्रुप डान्स, सोलो डान्स, रैंप वॉक आदि छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों ने लाजवाब व्यंजन का आनन्द लिया।
इस अवसर पर आई0टी0एस0 दी-एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चढडा व वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चढडा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व भविष्य में प्रगति के लिये प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, मिस0 मीनाक्षी शर्मा एवं मिस0 उज्जवला भारती के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में मि0 चार्मिंग समीप और मिस0 चार्मिंग रितिका, मि0 फेयरवेल निशान्त औंर मिस0 फेयरवेल लताशा को चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ