Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में 105 छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गयादिनांक 6 मई, 2023

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज, गाजियाबाद में दिनांक 6 मई, 2023 को बी0डी0एस0 के 18 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि प्रो0 (डॉ0) के.के. अग्रवाल, फॉरमर चेयरमैन, नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडीडेशन, फाउंडर वाईस चांसलर जी.जी.एस. इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं दूसरे विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस.के. काक, फार्मर वाईस चांसलर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं फार्मर वाईस चांसलर महामाया टेक्निकल विश्वविद्यालय, नोएडा, आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके किया।  

दीक्षांत समारोह में 105 बी0डी0एस0 विद्यार्थियों को उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के सेक्रेट्री, श्री भूषण कुमार अरोड़ा और डायरेक्टर-पी0आर0, श्री सुरिन्द्र सूद भी उपस्थित रहें।  

कार्यक्रम की शुरूआरत डायरेक्टर-पी0आर0 श्री सुरिन्द्र सूद द्वारा विशिष्ट अतिथि गणमान्यों के स्वागत भाषण के साथ हुई।  

डॉ0 सोनाली तनेजा, डीन-पी0जी0 स्टडीज एंड क्लीनिक्स, प्रोफेसर एंड एच0ओ0डी0, कंजरवेटिव एंड एंडोडोंटिक्स विभाग द्वारा सभी बी0डी0एस0 छात्रों को शपथ ग्रहण कराई तथा उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इसके बाद संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी ने अपनी कॉलेज रिपोर्ट में संस्थान के विभिन्न दंत विभागों की मुख्य विशेषताओं और नवीनतम तकनीकों के बारे में बताया। डॉ0 शेट्टी ने संस्थान द्वारा सभी नवीनतम सुविधाएं और बेहतर उपकरण प्रदान करने के लिए आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का आभार प्रकट किया तथा उन्होंने सभी बी0डी0एस0 के छात्रों की वार्षिक एकेडमिक अवार्ड एवं उनकी उपलब्धियों की घोषणा की और उनके माता-पिता को बधाई भी दी।  

विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस.के. काक ने विद्यार्थियों को कॉलेज में विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की जिसमें सी0बी0सी0टी0, औरोफेशियल पैन क्लीनिक, इम्प्लांट सेंटर, लेजर एण्ड फेशियल एस्थेटिक क्लीनिक तथा कैड-कैम मशीन सम्मिलित है, जिसके द्वारा दंत चिकित्सकों को उच्चस्तरीय एवं बेहतर उपचार करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे गरीब रोगियों को मुहैया की जा रही कैंसर सर्जरी, डायलिसिस यूनिट, शल्य चिकित्सा को देखकर बेहद प्रभावित हुए है। डॉ0 काक ने कहा कि यह सभी सुविधाएं संस्थान के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा के दिन प्रतिदिन शैक्षणिक गतिविधियों की रूची के कारण है, जिससे आई0टी0एस0 कॉलेज देश के सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेजों में अपना प्रथम स्थान रखता है। वह अत्याधुनिक मोबाईल डेन्टल क्लीनिक से बहुत प्रभावित थे क्योंकि उसके प्रयोग से दूर दराज के गाँवों में रोगियों के लिये उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है।  

दूसरे विशिष्ट अतिथि गेस्ट प्रो0 (डॉ0) के.के. अग्रवाल ने संस्थान द्वारा दंत चिकित्सा को स्थानीय आबादी के लिए न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता वाले उपचार तथा पिछड़े वर्ग के लिए किए गये परोपकारी गतिविधियों की सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संस्थान ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर लिया है और उन्होंने बताया कि आई0टी0एस0 - मुरादनगर को भारत रत्न एवं पद्म विभूषण, भारत के तेरहवें राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के द्वारा द मोस्ट प्रेफ्रर्ड यू0जी0/पी0जी0 इंस्टीट्यूट ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है, एवं इंडिया टुडे के सर्वे के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज को नॉर्थ इंडिया के बेस्ट प्राइवेट कॉलिजों में पिछले 5 साल से प्रथम स्थान पाया है। इसके साथ ही हाल ही में संस्थान को लगातार नैक (एन.ए.ए.सी) से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, जिसके लिये उन्होंने आई.टी.एस. परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।

डॉं0 आर0 पी0 चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस.के. काक, प्रो0 (डॉ0) के.के. अग्रवाल एवं डॉ0 देवी चरण शेट्टी के द्वारा सभी बी0डी0एस0 छात्रों को उपाधि प्रदान की गयी।  

उन्होंने बी0डी0एस0 के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को सम्मानित किया जो निम्न प्रकार हैः-  

1. डॉ0 श्वेता - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेंट (एकेडमिक) 
2. डॉ0 अनुषा रस्तोगी - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेन्ट (साइंटिफिक एंड रिसर्च एक्टीविटीज)
3. डॉ0 मानव वार्षणे - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेन्ट (पार्टीसिपेषन इन आई0टी0एस0 एक्टीविटीज)
4. डॉ0 राजीव वत्स - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेन्ट (स्पोर्टस एक्टीविटीज)
5. डॉ0 साहिल मलिक बरबूईया - बेस्ट आउट गोइंग स्टूडेन्ट (कलर्चर एक्टीविटीज)
6. डॉ0 अंकित अग्रवाल - मोस्ट प्रोएक्टिव इंटर्न
7. डॉ0 नूपुर धावन - बेस्ट इंटर्न इन प्रोमोटिंग आई0टी0एस0-सी0डी0एस0आर कैंप एंड सर्पोटिंग एक्टीविटीज
8. डॉ0 तान्या अग्रवाल एवं डॉ0 खुषबु यादव - बेस्ट इंटर्नशिप में सर्वश्रेष्ठ अटेंडेंस अवार्ड  

इसके बाद डॉ0 प्रेक्षा गोयल एवं डॉ0 तितिक्षा अग्रवाल, बी0डी0एस0 की छात्राओं ने उच्च कोटि की शिक्षा तथा सभी आधुनिक सुविधाओं के लिए संस्थान को धन्यवाद किया।

इसके बाद डॉ0 शिवानी माथुर, डीन-स्टूडेन्टस अफेयर्स, एच.ओ.डी., पीडिएट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ