ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों के विभिन्न मुद्दों/ मांगों को लेकर किसान सभा के नेतृत्व में 25 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है। धरना स्थल पर 15 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे विशाल महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। किसानों के आंदोलन का सीटू गौतम बुध नगर जिला कमेटी समर्थन कर रही है।
सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर जनपद के सभी मजदूरों, सीटू कार्यकर्ताओं/ सदस्यों व समर्थकों से अपील करती है कि धरना स्थल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष आज 15 मई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से होने वाली विशाल महापंचायत बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर कमेटी ने किसानों-मजदूरों व जनपद वासियों से 15 मई को होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करने की अपील किया।
15 मई को होने वाली किसान महापंचायत को सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कामरेड वृंदा करात 12:30 बजे संबोधित करेंगी।
किसान महापंचायत को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड मरियम ढवले, दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव आशा शर्मा, किसान सभा के राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कामरेड हनान मोला सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं संगठनों के वरिष्ठ नेता गण संबोधित करेंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 15 मई 2023 को होने वाली किसान महापंचायत में की कवरेज हेतु न्यूज़ पेपर/ न्यूज़ चैनल व सोशल मीडिया के सभी सम्मानित मीडिया बंधु जन सादर
0 टिप्पणियाँ