Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस में एनुअल मैनेजमेंट फेस्ट " विजिविग -2023 " का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा एनुअल मैनेजमैंट फेस्ट " विजिविग-2023" का आयोजन दिनांक 12 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से किया गया । आयोजन का शुभारम्भ संस्थान स्थित चाणक्य ऑडिटोरियम में आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक(पी आर ) श्री सुरेन्द्र सूद , निदेशक डॉ. वी एन बाजपेई एवं कोर्डिनेटर प्रो आशुतोष शर्मा द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ सम्पन्न किया गया ।
 इस अवसर पर आई. टी. एस - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की, सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाए दी और आयोजकों की प्रसंशा की । आई. टी. एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और प्रतिभागियो के उज्जवल भविष्य की कामना की।  
उद्घाटन अवसर पर डॉ वी एन बाजपेई ने सभी छात्रों एवं एन सी आर के विभिन्न संस्थानों से आये हुए प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं संस्थान के विशिष्ट उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। श्री सुरेंद्र सूद ने सभी उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से आये हुए प्रतिभागियों के प्रति शुभेच्छा जाहिर की एवं उनके प्रति धन्यवाद प्रकट किया साथ ही सभी छात्रों , सहभागियों तथा आयोजन टीम के सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। प्रो आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूप रेखा पर प्रकाश डाला। यह आयोजन हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा किया जाता है। इस प्रतियोगिता में दिल्ली एन सी आर एवं उत्तर प्रदेश के 50 शिक्षण संस्थानों से चार सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया ।  
 इस अवसर पर डॉ.वी एन बाजपेई ने बताया कि आई टी इस मोहन नगर नियमित रूप से इस तरह के शैक्षणिक , सह शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित करता है एवं एन सी आर दिल्ली, हरियाणा और समस्त उत्तर प्रदेश के युवा प्रतिस्पर्धियों को एक इनोवेटिव एंड कॉम्पिटिटिव प्लेटफार्म प्रदान करता है जहाँ ये छात्र अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सके एवं अपना चतुर्दिक विकास कर सके और जीवन यापन का मार्ग प्रसस्त कर सके । 

इस प्रतियोगिता में संस्कृति एवं कला पर आधारित सोलो डांस , ग्रुप डांस, फैशन शो , बिज़नेस क्विज, अंताक्षरी , नुक्कड़ नाटक , ट्रेजर हंट , फोटोग्राफी, चित्रकार एवं पजल मिस्ट्री का आयोजन किया गया साथ ही उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को पारितोषिक , प्रसस्ति पत्र तथा ट्रॉफी प्रदान किये गए। सभी प्रतिभागियों और छात्रों में हर्ष और उल्लास था और सभी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कटिबद्ध थे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ